बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..सक्रांति परब मेला 2019 का आज से आगाज होने जा रहा है..इस मेले का आयोजन तीन दिनों तक जिला प्रशासन के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया जाएगा..जिसमे राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर कई मंत्री शामिल होंगे..इतना ही नही..इन तीन दिनों में सांस्कृतिक संध्या रंगा-रंग कार्यक्रमों से सराबोर रहेगी..सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ के पदम् श्री अनुज शर्मा और लोकरंग अर्जुन्दा की प्रस्तुति होगी..इसके अलावा भोजपुरी के जाने माने गायक पवन सिंह भी कार्यक्रम के अंतिम दिन यानी 15 जनवरी को होगी..
वही इस मेले में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और मेले की सुरक्षा के लिए लगभग 1000 पुलिस बल के अधिकारी जवानों की तैनाती की गई है..
दरसल जिले के ग्राम तातापानी में प्राकृतिक भूजल गर्म ताप सयंत्र है..अर्थात जमीन से सल्फर की मात्रा अधिक होने के चलते गर्म पानी का निर्बाध रूप से प्रवाहित होते रहती है..और धार्मिक मान्यताओं में तातापानी का भी एक अलग स्थान है..जहाँ मकर सक्रांति पर्व के समय मे कई वर्षों से मेले का आयोजन होता रहा है..और बीते कुछ वर्षों से जिला प्रशासन से ने इस मेले की बड़ती लोकप्रियता को देखते हुए ..भव्य स्वरूप दिया है..