तहसीलदार हुए गिरफ्तार : जमीन फर्जीवाडा का मामला

रायगढ 

धरमजयगढ़ के पुर्व तहसीलदार डीआर सिदार को धरमजयगढ़ पुलिस ने जमीन फर्जी वाड़े के आरोप मे गिरफतार कर लिया है। विदित हो unnamed (6)कि 2008 मे तहसीलदार डीआर सिदार धरमजयगढ़ मे पदस्थ थे उस कार्यकाल मे ग्राम  बकालो मे 3 एकड़ 15 डिस्मील जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री की गई थी।जिसमे तत्कालिन तहसीलदार सिदार ने अहम भुमिका निभायी थी बताया जाता है कि जमीन के 4 हिस्सेदार थे तहसीलदार के समक्ष 3 हिस्सेदार उपस्थित होकर फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री करवाये थे चैथे हिस्सेदार ने फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए थाने मे इसकी शिकायत दर्ज कराया था । मामले की छानबीन के दौरान क्रेता और विक्रेता दोनो को पहले ही गिरफतार कर लिया गया था जांच के दौरान इस मामले मे तहसीलदार की भी मिलीभगत सामने आने पर उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 271 14 धारा 420 के तहत गिरफतार कर लिया गया है और पुलिस उन्हें न्यायलय भेजने की बात कह रही है।