डिजिटल ग्राम सिलफिली के हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव…प्रदेश के स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री हुए शामिल!..

सूरजपुर. जिले के ग्राम पंचायत सिलफिली के हायर सेकेंडरी स्कूल में आज वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक तथा बौद्धिक गतिविधियों के विजेताओं, राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों, विगत वर्ष में अपने कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया.

img 20190120 wa0009 1306314011

वहीं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पधारे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रतियोगिता दुसरे से नहीं अपितु स्वयं से होती है. अपनी पहचान बनाने वास्तविकता से आगे बढ़ने हेतु क्षमता का उपयोग करना उन्नत लक्ष्य को प्राप्त करना ही वास्तविक प्रतियोगिता है. उन्होंने पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए. उनके प्रदर्शन की सराहना कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम को शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेम साय सिंह ने समबोधित करते हुए कहा कि 30 वर्ष पहले विधायक था उस वक्त मैंने इस विद्यालय प्रांगण में पेड़ लगाया था अब पेड़ बहुत बड़े हो गये है। उन्होने प्रतिभागी, समस्त छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

img 20190120 wa0002622288937

कार्यक्रम में पूर्व विधायक लुण्ड्रा एवं काॅपरेटिव्ह बैंक के अध्यक्ष रामदेवराम, पूर्व विधायक भटगांव रजनी त्रिपाठी, विंकी बाबा, शैलेश, भुवन, प्रभारी कलेक्टर सजींव कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसपी वैश्य, जनपद सूरजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पाण्डेय, नायब तहसीलदार अमृता सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक सुदर्शन अग्रवाल, साक्षर भारत के परियोजना अधिकारी केपी दीक्षित, आरएमएसए के परियोजना अधिकारी अजय मिश्रा, सहायक परियोजना अधिकारी दिनेश कश्यप सहित जिला स्तर और जनपद स्तर के अधिकारी/कर्मचारी छात्र छात्राए, शिक्षक-शिक्षिकायें और अभिभावक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे.