अम्बिकापुर (उदयपुर से क्रांति रावत) : सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र में आज दोपहर के बाद से ही मौसम में गर्मी का माहौल था. लेकिम शाम ढलते ही हल्की-हल्की बारिश होनी शुरू हो हो गई. और देखते ही देखते शाम 6 बजे के बाद लगातार मूसलाधार बारिश होने लगी.
वहीँ आज की मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे पर चमक आ गई. पानी की वजह से पिछड़े किसानों के मायूस चेहरे पर फिर से एक मुस्कान आ गई. इस सीजन में पहली बार इस तरह की मूसलाधार बारिश क्षेत्र के लोगों को देखने को मिली है. अब किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी हो जाएगा. जिससे लोग अपना धान जो अब तक पिछड़ा हुआ है उसे लगा सकेंगे..