जांजगीर चाम्पा संजय यादव- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा हाई स्कूल कक्षा दसवीं के गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई। इसमें जिले के 30 हजार 317 विद्यार्थी उपस्थित हुए। जिले के कुल 31 हजार 161 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। जिला शिक्षा अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड अकलतरा के 2 हजार 883, बलौदा के 2 हजार 399 विद्यार्थी, बम्हनीडीह के 3 हजार 576 नवागढ़ के 6 हजार 117 और पामगढ़ के 3 हजार 673 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसी प्रकार सक्ती में 02 हजार 625, मालखरौदा में 02 हजार 920, जैजैपुर में 03 हजार 533 और डभरा में 02 हजार 591 परीक्षार्थी शामिल हुए।
पैनी नजर के साथ केन्द्राअध्यक्षों पर भी होगी कार्यवाही
जिले में चल रहे 10 वी 12 वी बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के साथ एस डी एम एवं तहसीलदार सहित 27 लोगो की टीम का गठन किया गया है। जो परीक्षा केंद्रों में नकल रोकेंगे तथा छापा मारकर कारवाही भी करेंगी। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों के साथ-साथ थानों में भी दो-दो ऑब्जर्वरओ की टीम बनाई गई है। जो पूरे परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्रो में निगरानी रखेंगे। वहीं जांजगीर चाम्पा जिला नकल के मामले में बदनाम है अपने बदनामी को धोने के लिए इस बार जिला प्रशासन ने कमर कसी और कङी कार्यवाही का आस्वासन भी दिया है ।वही किसी भी परीक्षा केन्द्रों ने नकल प्रकरण बनते हैं तो वहाँ के केंद्राअध्यक्षों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। इस टीम में सभी 9 ब्लाकों में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भी अपने-अपने ब्लाक में तैनात रहेंगे। पिछले वर्ष की तुलना में देखा जाए तो आने वाले समय मे जिले के नकल प्रकरणों की संख्या कम हुई है। इस तरह पूरी 27 टीम पूरे ब्लाकों का दौरा कर नकल पर नकेल कसेंगे। जिससे छात्रों का भविष्य उज्वल्ल होगा और सभी छात्र अधिक मेहनत भी करेंगे