जिले में पहली बार हुआ राज्य स्तरीय साईकिल रेस का आयोजन


अम्बिकापुर

तीन दिवसीय रंगारंग मैनपाट कार्निवाल के दूसरे दिन आज राज्य स्तरीय ओपन साईकिल रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर के घङी चौंक से किया गया,, पुलिस अधीक्षक सुंदरराज पी के विशेष प्रयासो से आरंभ इस प्रतियोगिता मे भाग ले रहे  प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक सुंदरराज पी ,पूर्व सरगुजा कलेक्टर एवं  मैनपाट कार्निवाल के प्रणेता आर. प्रसन्ना ने हरी झंडी दिखाकर पैनपाट की ओर रवाना किया ,,,,,,
unnamed (12)
 अम्बिकापुर से मैनपाट के बीच लगभग 50 किलो मीटर की दूरी तय करने साईकिल सवारो में काफी जोश देखा गया,,,अम्बिकापुर की समतल सडको से मैनपाट की ऊंची नीची पहाडियो मे साईकलिंग का ये रोमांच देखते ही बनता था । वैसे तो इको प्रेंडली इस्पोर्स और राष्ट्रीय स्तर पर साईकलिंंग के खिलाङी तैयार करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हैं लेकिन पुलिस विभाग ने जुनियर और सिनियर वर्ग में बटे प्रतिभागियो के हौसलाआफजाई के लिए इनाम वितरण की व्यवस्था भी की हैं ,,इतना ही नही सिनियर और जूनियर दोनो वर्गो में  बालिकाओं को भी शामिल किया गया हैं ,, सिनियर वर्ग के लिए 50 किलो मीटर और जूनियर वर्ग के लिए 30 किलो मीटर की दूरी निर्धारित की गई हैं ,,,, दोनो वर्गो के लिए पांच स्तर पर पुरुस्कार भी रखे गए हैं ,,, सिनियर वर्ग के विजता को 25 हजार और जूनियर वर्ग के विजेता को 15 हजार रुपये नगद पुरुस्कार राशि तय की गई है ,,,,,Untitled_0011 002 (8)

सरगुजा के मैनपाट की ख्याति राष्ट्रीय स्तर तक पंहुचाने के लिए कार्निवाल की शुरुआत करने वाले सरगुजा के पूर्व कलेक्टर और वर्तमान में स्वस्थ्य संचालक आर.प्रसन्ना भी कार्निवाल में शामिल हुए ,, उन्होने मैनपाट कार्निवाल से बढते आकर्षण को देख खुशी जाहिर की ,,उनका कहना था कि जिस उद्देश्य को लेकर इस आयोजन कि शुरुआत की गई थी ,, उसे यंहा कि जनता ने सराहा और समर्थन दिया हैं,,मुझे पूरी उम्मीद हैं कि आने वाले दो – तीन सालो में लोगो की भावनाओ के अनुरुप शासन स्तर पर और प्रयास के बाद मैनपाट कार्निवाल अपना भव्य आकार ले लेगा ,,जिसकी ख्याति देश के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय में फैलेगीं ……..

अप्रतिम सौंदर्य से भरा पङा मैनपाट फिलहाल तीन दिनो तक कार्निवाल की मस्ती में डूबा रहेगा,, स्थानीय लोगों के साथ – साथ प्रदेश और दूसरे प्रदेशो से आने वाले सैलानी भी कार्निवाल में शिरकत कर रहे ,, अन्तर्राष्ट्रिय , राष्ट्रीय और स्थानीय कलाकारो की रंगमंचीय प्रस्तुती का मजा तो लेंगे ही,,,  पर अभी भी मैनपाट में के कई ऐसे अनछुए पहलू हैं ,, जिनको इस आयोजन में शामिल कर इसे और बेहतरीन बनाया जा सकता हैं।