जिले के राहुल अग्रहरि की हुई छालीवुड में एन्ट्री..छत्तीसगढ़ी फिल्म में नजर आयेगे राहुल

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘प्रेम के बंधना’ में सेकेण्ड लीड रोल में नजर आयेगे राहूल

अम्बिकापुर

उदयपुर से क्रान्ति रावत

नगर के युवा एवं होनहार राहूल अग्रहरि पिछले तीन वर्षों से माॅडलिंग के क्षेत्र में अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे है। माॅडलिंग के क्षेत्र में अब तक इनकी झोली में दर्जनों खिताब आ चुके हैं, फैषन के क्षेत्र में नगर तथा अपने राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। माॅडलिंग के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कर चुके राहूल अब एक जज के रूप में भी उभरकर सामने आये हैं। रायपुर के मैग्नेटो माॅल में लिटिल स्टार फैशन शो में इन्होंने जजमेन्ट किया इनके साथ दो और जज वन्दना पटेल एवं बाॅबी माखिजा भी सक्रिय रहे। फरवरी माह में वेलेंटाईन डे के एक कार्यक्रम मिस्टर एण्ड मिस वेलेंटाईन में राहूल अग्रहरि ने रायपुर के युवाओं को माॅडलिंग के गुर भी सिखाए, जिसमें इनको बेस्ट ग्रुमिंग के खिताब से नवाजा गया। राहूल अग्रहरि जल्द ही छाॅलीवुड सुपर स्टार अनुज शर्मा के साथ प्रेम के बंधना फिल्म में नजर आने वाले है, फिल्म में सेकेण्ड लीड रोल में गोपाल के नाम से अहम किरदार निभाया है। राहूल अग्रहरि ने पत्रकारों से बातचीत में बताया की आज जिस मुकाम तक पहुंचे हैं इसमें उनके माता – पिता , चाहनेवाले, सपोर्टींग स्टार खासकर वंदना पटेल जी जिन्होने इनका हर कदम पर माॅडलिंग के क्षेत्र में हौसला बढ़ाया, साथ में काम किया इसके अलावा कठिन परिश्रम, लगन और कार्यकुशलता तथा मार्गदर्शकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 

 

इनके इसी कार्यकुशलता और अथक परिश्रम को देखते हुये छत्तीसगढ़ी व भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर आलेख चैधरी एवं सुशील पराते ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों एवं भोजपुरी फिल्मों में काम करने का अवसर प्रदान किया। ये जल्द ही भोजपुरी फिल्म में भी नजर आने वाले हैं, तीन चार वर्ष पूर्व जब इन्होंने माॅडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा तब उनकों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, कई बार इस क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा बहुत उतार चढ़ाव के बाद आखिरकार इन्होने अपना वो स्थान हासिल कर ही लिया जिसके लिये वे इतने संघर्षरत रहे । वर्तमान में एक नाॅन ब्रांडेड कपड़े के शो रूम के प्रचार के लिये वंदना पटेल एवं राहूल अग्रहरि ने ट्रेडिशनल, फाॅर्मल एवं होली संबंधी फोटोशुट कराया, जिसमें इनके जोड़ी को काफी सराहना मिल रही है। इसी तरह क्षेत्र के युवा चेहरों को पहचान दिलाने के लिये अम्बिकापुर में अप्रैल माह के अंत में एक फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। इस फैशन शो को बैंगलोर के मशहूर फोटोग्राफर ओमप्रकाश विश्वकर्मा के द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें माॅडलिंग के साथ साथ गायकी एवं नृत्य को भी स्थान दिया गया है। उक्त फैषन शो को फाइनल जजमेन्ट देने के लिये एक्टर राहूल अग्रहरि एवं वंदना पटेल का चयन किया गया है। फैशन शो के प्रतिभागियों के रिहर्सल के लिये छत्तीसगढ़ के पांच मशहूर माॅडल और एक्टर स्पर्श शर्मा, शुभम शर्मा, सप्तजीत दास, रिया पाॅल एवं अलका रजपुरिया आयेंगे, जिनके द्वारा युवाओं को माॅडलिंग के लिये तैयार किया जायेगा।