जशपुरनगर तरुण प्रकाश “जाको राखे साँईयां मार सके ना कोय” यह मुहावरा हम इसलिए कह रहे है क्योकी छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक ऐसा ही हादसा हुआ है। मौके पर सड़क हादसे को देख और मासूम बच्ची का उस वाहन में होने की खबर से हर कोई दहल गया था लेकिन कुदरत का इंसाफ तो देखिए हादसे में बोलेरो सवार पिता की मौत हो गई लेकिन उसकी मासूम बच्ची बाल-बाल बच गई।
दरअसल तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने एनएच 43 पर ग्राम आगडीह के पास सड़क पर चल रही बोलेरो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। ओर बोलेरो दो टुकड़ों में बट गई । दुर्घटना में चालक पिता की मौत हो गई जबकि बगल की सीट पर बैठी बेटी सुरक्षित है।
ग्राम छोटा गलौंडा निवासी अशोक तिग्गा अपनी 5 वर्षीय पुत्री साथ जशपुर आए हुए थे। शाम को वापस लौटते वक्त करीबन शाम 5 बजे आगडीह के पास बालाजी बस क्रमांक सीजी 14 जी 0130 के चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बताया जाता है कि बालाजी बस के चालक द्वारा अत्यंत तीव्र गति से बस दौड़ाया जा रहा था। घटना के बाद संजीवनी एंबुलेंस से घायल अशोक को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में उसकी मौत हो गई। आरोपी वाहन चालक मौके सेबस छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध अपराध कायम कर लिया गया है।