अम्बिकापुर
होलीक्रोस कॉलेज की छात्राओं के साथ जा कर उनकी समस्याओ को लेकर सारे संगठन के लोगो ने सरगुजा विश्वविद्द्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा । सभी छात्राओं ने सुचना के अधिकार के तहत अपनी उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति विश्वविद्द्यालय से मांगी है। मामला यह है कि छात्राएं परीक्षा में पूरक आई थी, सप्लीमेंट्री परीक्षा देने के बाद भी सारी छात्राओं को दोबारा फेल कर दिया गया। छत्राओ का कहना है कि कॉपी की जाँच नहीं हुई है एवं किसी के मार्क्स 1 आये है तो किसी के 6 और किसी किसी के तो नंबर ही नहीं बदले है। लिहाजा सप्लीमेंट्री की चेकिंग में गड़बड़ी की आशंका पर इन छात्राओं ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति माँगी है ।
छात्र-छात्राओं की इस मांग को ले कर सारे छात्र संगठन एक साथ नजर आये । इस दौरान सभी छात्र संगठन एक साथ यूनिवर्सिटी पहुचे और कुलपति से मांग की गयी। छात्रो की समस्या पर कुलपति के कहा की इस पर तुरंत जांच की जायेगी और जो भी हम कर सकते है करेंगे। इस कार्यक्रम में एन एस यू आई, अ भ वि प और छजका के छात्र संगठन शामिल थे