अम्बिकापुर
सरगुजा जिले के कोटवारों ने एकजुट होकर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर वेतन बढ़ाने, जमीन देने सहित कई सुविधाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने जिला कांग्रेस कार्यालय कोठी घर में मुलाकात कर जिले के कोटवारों ने बताया कि न तो कोटवारों को षासन व प्रषासन के लोगों ने जमीन आवंटन किया है और न ही पूर्व की भांति गांव से ग्रामीणों द्वारा अब धान भी नहीं दिया जाता। केवल 3000 रूपये देकर सरकार 24 घंटे कार्य कराती है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव से मिलने पहुंचे कोटवारों ने बताया कि एक दिन भी गैरहाजिर होने पर उनका वेतन काट दिया जाता है, दूसरी कोई सुविधा दी नहीं जाती और पुलिस से लेकर रेवेन्यु तक सभी कार्य कराते हैं। गांव में कोई भी कार्य को बिना कोटवारों के होता नहीं है, फिर भी कोटवारों की स्थिति सुधारने सरकार के द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। कोटवारों ने बताया कि सरकार ने डेªस के लिये कपड़ा तो उपलब्ध करा दिया, किन्तु सिंलाई का खर्च नहीं दिया। कई वर्षों से जुते तक नहीं दिये गये, किन्तु फिर भी 24 घण्टे साल भर बरसात, गर्मी या फिर ठण्ड हर मौसम में कोटवार अपना कार्य करते रहते हैं। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कोटवारी की समस्याओं और उनकी पीड़ा को देखते हुए इसके निदान के लिये प्रयास कराने का भरोसा देते हुए कहा कि उच्च अधिकारियों को और मंत्रियों से बात कर इस पर विषेष पहल की जायेगी।