जनसंपर्क कार्यालय के समाचार..

विधानसभा निर्वाचन 2013
अभ्यर्थियों को चुनाव खर्च 4 जनवरी तक प्रस्तुत करने का निर्देश
अम्बिकापुर 02 जनवरी 2014
विधानसभा निर्वाचन 2013 के सरगुजा जिले के व्यय निगरानी समिति के नोडल अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा, अम्बिकापुर एवं सीतापुर से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव के दौरान खर्चे किए गए व्यय का अंतिम लेखा जिला निर्वाचन व्यय निगरानी समिति कार्यालय अम्बिकापुर मंे प्रस्तुत करने कहा गया है। जिन अभ्यर्थियों ने आज तक व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है, उन्हें 4 जनवरी तक तक अंतिम व्यय लेखा प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है। अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम व्यय लेखा विलम्ब से प्रस्तुत करने अथवा असमर्थ रहने की स्थिति में निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। अभ्यर्थियों से सभी अनुलग्नक प्रपत्र सहित पूर्ण भर कर 4 जनवरी तक जमा करने कहा गया है।
पल्स पोलियो अभियान
टाँस्क फोर्स समिति की बैठक 4 जनवरी को
अम्बिकापुर 02 जनवरी 2014
पल्स पोलियो अभियान वर्ष 2014 के सफल क्रियान्वयन एवं सुपरविजन तथा माँनीटरिंग हेतु एक टाँस्क फोर्स समिति का गठन किया गया है। समिति के माध्यम से सरगुजा जिले के सातों विकासखण्डों में 727 बूथों पर शून्य से पांच वर्ष तक के एक लाख 22 हजार 592 बच्चों को पोलियो की दवा की दो बूंद शत्-प्रतिशत पिलाई जाएगी। समिति की बैठक 4 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
टाँस्क फोर्स समिति में कलेक्टर अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सचिव, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक सह सचिव, जिला टीकाकरण अधिकारी कन्वेनर तथा जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला क्षय अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला आयुर्वेद अधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, जनरल मैनेजर टेलिफोन, पोस्ट मास्टर, विद्युत आपूर्ति विभाग, एन.सी.सी. स्काउट तथा गाईड, चेम्बर आॅफ कामर्स/व्यापार संघ/मारवारी संस्थाएं, धार्मिक नेता, स्वैच्छिक संस्था, इण्डियन एकेडमी आॅफ पिडियाट्रिक्स, भारतीय चिकित्सा संघ एवं प्रेस सदस्य होंगे।
मैनपाट कार्निवाल
सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु पंजीयन प्रारंभ
अम्बिकापुर 02 जनवरी 2014
गत वर्ष की भांति मैनपाट कार्निवाल का आयोजन 17 से 19 जनवरी तक किया जाना है। इस अवसर पर ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक श्रीमती दीपमाला सिंह ने बताया है कि कार्निवाल के दौरान कार्यक्रम प्रस्तुत करने के इच्छुक कलाकार तथा महाविद्यालयीन एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राएं अपने बाॅयोडाटा एवं कार्यक्रम विवरण के साथ कार्यालयीन अवधि में अपना पंजीयन सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर में करा सकते हैं। इच्छुक कलाकारों से  9 जनवरी तक अपना पंजीयन सहायक परियोजना समन्वयक श्रीमती दीपमाला के पास कराने कहा गया है। पंजीयन के बाद 10 से 12 जनवरी तक कार्यक्रम चयन हेतु समिति द्वारा प्रतिभागियों के कार्यक्रमों का अवलोकन किया जाएगा। संबंधित कलाकार के कार्यक्रम को समिति द्वारा अनुमोदन करने पर ही कार्निवाल में कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 82240 84902, 94242 51761 एवं 90981 89390 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
एकीकृत कार्य योजना
54 खाद्यान्न भण्डारण संरचना निर्माण हेतु 2.70 करोड़ स्वीकृत
अम्बिकापुर 02 जनवरी 2014
कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना द्वारा एकीकृत कार्य योजना के अन्तर्गत समन्वित कार्य योजना के तहत जनपद पंचायत अम्बिकापुर, सीतापुर, लुण्ड्रा,उदयपुर, बतौली, मैनपाट, लखनपुर में 54 खाद्यान्न भण्डारण संरचना निर्माण हेतु 2 करोड़ 70 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्माण एजेंसी का दायित्व संबंधित ग्राम पंचायत को सौपा गया है।
जिला कार्यालय से जारी प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार जनपद पंचायत अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत खैरबार, टपरकेला, मोतीपुर, शिवपुर, डिगमा, जगदीशपुर, खजूरी, सखौली, मुड़ेसा, बरढोढ़ी, जनपद पंचायत सीतापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत जिरहुलडीह, रजौटी, देवगढ़, भूसू, जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत बरगीडीह, सेमरडीह, धौरपुर, दुन्दु, सपड़ा, जरहाडीह, करेसर, गेरसा, कोयलारी, लुण्ड्रा, जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम पंचायत खोंदला, केशगंवा, सलबा, शंकरपुर, कुनडेवा, कलचा, पलका, सानीबर्रा, उदयपुर, फूलचूही, जनपद पंचायत बतौली के ग्राम पंचायत बासेन, बतौली, तेलाईधार, नकना, बिरमकेला, सरमना, घुटरापारा, मानपुर, टेरगा, बिलासपुर, जनपद पंचायत मैनपाट के ग्राम पंचायत कर्णराजा(नर्मदापुर) तथा जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम पंचायत अमलभिट्ठी, अमेरा (पीपरखार), अमगसी, गणेशपुर, जमगला, कोरजा, लहपटरा, परसोड़ीकला एवं तुनगुरी में खाद्यान्न भण्डारण संचरचा के निर्माण हेतु 5-5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।