अम्बिकापुर
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने जनपदपारा व महावीर वार्ड में चौपाल लगाकर सुनी आमजनों से समस्याएं व आगामी चुनाव हेतु तैयारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजनों से ली राय। जनपद पारा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को लोगों ने बताया कि जनपद पारा में निगम द्वारा नाली की सफाई नहीं कि जाती जिससे की गंदगी के कारण बिमारी का खतरा बना हुआ है, कई बार षिकायत के बाद भी निगम के कर्मचारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं जनपद के लोगों ने कई मुहल्ले में नाली नहीं बनने को लेकर भी षिकायत दर्ज करायी तथा जनपद पारा में पुलिया निर्माण की मांग की। राषन कार्ड में अपात्र लोगों ने भी पात्र करने की मांग की तो वहीं लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर भी जानकारी दी। महावीर वार्ड में चित्र मंदिर गली होते हुए पंचषील गली के खस्ताहाल को लेकर लोगों ने निगम के प्रति विरोध दर्षाया, जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने निगम के उच्च अधिकारियों से जानकारी ली। आमजनों को नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि चित्रमंदिर गली होते हुए पंचषील गली की सड़क जल्द ही प्रारंभ होगी, निगम के कर्मचारियों ने यह जानकारी दी है कि निर्माण संबंधी सारी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। यहां भी लोगों ने राषन कार्ड में अपात्र करने की जानकारी देते हुए पात्र करा पूर्व की भांति राषन दिलाने की मांग की। दोनों ही वार्ड में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने आमजनों से चर्चा के दौरान निकाय चुनाव को लेकर जानकारी हासिल की तथा लोगों के मन को टटोलने तथा वार्ड में आगामी चुनाव हेतु प्रत्याषी को लेकर कार्यकर्ताओं और आमजनों की राय ली। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रदेष कांग्रेस सचिव षफी अहमद, ब्लाॅक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, प्रवीण गुप्ता, प्रेमनारायण तिवारी, प्रदीप वर्मा, पूर्व पार्षद मो. इस्लाम सहित काफी संख्याा में कांग्रेसजन उपस्थित थे।