जगदलपुर : बस्तर विश्वविद्यालय स्थापना हेतु भूमि हस्तांतरण के संबंध में दावा, आपत्ति आमंत्रित

 

जगदलपुर 26 दिसम्बर 2013

तोकापाल तहसीलदार द्वारा सर्व साधारण आम जनता को सूचित किया गया है कि आवेदक कुल सचिव बस्तर विश्वविद्यालय बस्तर जिला जगदलपुर के द्वारा बस्तर विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु तोकापाल तहसील के ग्राम करंजी़ में स्थित शासकीय भूमि जिसका खसरा नम्बर 155 में से रकबा 21.85 हेक्टेयर भूमि, खसरा नम्बर 166 में से रकबा 5.86 हेक्टेयर भूमि, खसरा नम्बर 175 में से रकबा 1.55 हेक्टेयर भूमि, खसरा नम्बर 176 में से रकबा 7.54 हेक्टेयर भूमि, खसरा नम्बर 177 में से रकबा 12.01 हेक्टेयर भूमि, खसरा नम्बर 178 में से रकबा 7.45 हेक्टेयर भूमि, खसरा नम्बर 181 में से रकबा 13.40 हेक्टेयर भूमि, खसरा नम्बर 192 में से रकबा 3.98 हेक्टेयर भूमि और खसरा नम्बर 193 रकबा 6.16 हेक्टेयर भूमि कुल योग खसरा 09 और योग रकबा 79.80 हेक्टेयर भूमि का हस्तांतरण हेतु न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बस्तर जिला जगदलपुर तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तोकापाल के माध्यम से प्रकरण जांच प्रतिवेदनार्थ हेतु तहसीलदार तोकापाल के न्यायालय में प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा है कि उक्त संबंध मंे किसी व्यक्ति अथवा संस्था को किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो वे अपना आपत्ति लिखित या मौखिक रूप से न्यायालय की अगली नियत पेशी तिथि 17 जनवरी 2014 के पूर्व दर्ज करा सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात प्रस्तुत दावा आपत्तियों पर किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की जाएगी।