छोटा हाथी की टक्कर से 15 वर्षीय बालक की मौत, एक गंभीर
Parasnath Singh
Published: April 1, 2015 | Updated: September 1, 2019 1 min read
अम्बिकापुर(उदयपुर)
सूरजपुर मुख्य मार्ग पर थाने से तीन किलोमीटर दूर दोपहर तीन बजे करीब पलका टावर के समीप छोटा हाथी क्रमांक सीजी22एबी4673 जो की भटगांव से वापस बिलासपुर जा रही थी की टक्कर से साईकिल सवार 15 वर्षीय बालक रामनारायण पिता हरिराम पलका की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । साईकल में सवार दुसरे व्यक्ति शिवमंगल को गंभीर चोटे आई है जिसे प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला
चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद भागने के फिराक में छोटा हाथी पुलिया के नीचे पलट गई । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों सहित आसपास गांव के लोग जमा हो गये और छोटा हाथी चालक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला । छोटा हाथी चालक भीमा सिंह पैकरा एवं साथी कमल सिंह धु्रव जो कि बलौदा बाजार के निवासी है उन्हे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुये उदयपुर पुलिस ने शव को पुलिस वाहन से पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।