Parasnath Singh
Published: November 26, 2016 | Updated: August 31, 2019 1 min read
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) ने कांग्रेस को जोर का झटका फिर जोर से दिया है ! इस झटके के साथ बिलासपुर की पूर्व महापौर और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव वाणी राव ने कांग्रेस का हाथ छोडकर छजका का गुलाबी झंडा हाथ मे थाम लिया है ! दरअसल श्रीमति राव ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर जोगी कांग्रेस ज्वाईन कर ली है ! इस्तीफे के साथ ही वो छजका के संस्थापक और छग के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सभा में साथ खड़ी नज़र आई । श्रीमति राव के इस फैसले के बाद कांग्रेस एक बार फिर छजका का झटका महशूश करना पडा है !
कांग्रेस के भीतर रहकर कांग्रेस के बडे नेताओ की आंख की किरकिरी रहे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी अब बाहर जाकर भी कांग्रेस के लिए मुसीबत बने हुए है | कांग्रेस से इस्तीफा बिलासपुर साइंस कॉलेज मैदान में संविधान दिवस के एक कार्यक्रम के अवसर पर वाणी राव ,अजीत जोगी के साथ नजर आई गौरतलब है कि कांग्रेस की अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवम बिलासपुर की पूर्व मेयर वाणी राव का बिलासपुर मे काफी अच्छा जनाधार है लेकिन वो पिछला विधानसभा चुनाव हार चुकी है फिर भी श्रीमति राव के छजका ज्वाईन करने से छजका मे स्वाभाविक उत्साह और कांग्रेस खेमे मे स्वाभाविक गम का माहौल है ! हालाकि इस मामले मे किसी भी पार्टी से किसी बडे नेता का अधिकारिक बयान नही आया है !