अम्बिकापुर
ध्वनि विस्तारक यंत्रो के खिलाफ आये न्यायालय के नए फैसले के बाद सरगुजा जिला प्रशासन भी इस आदेश के प्रति गंभीर हो चुका है इस क्रम में रोड डी जे और प्रेशर हार्न पर लगातार कार्यवाहिया शुरू कर दी है। वाहनों में लगे प्रेशर हार्न की को बंद करने के उद्देश्य से अम्बिकापुर एस डी एम् पुष्पेन्द्र शर्मा और कोतवाली टी आई मणिशंकर चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नए बस स्टैंड में आने जाने वाली बसों की चेकिंग की और बसों में प्रेशर हार्न पाए जाने पर हार्न को बसों से निकला कर जब्त किया और सभी बसों पर चलानी कार्यवाही की। इस दौरान एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा और कोतवाली टी आई ने मणिशंकर चंद्रा ने बताया की मनाने उच्च न्यायालय के आदेशो के बाद सभी वाहनों की जांच कर अधिक डेसी बल वाले हार्न को जप्त कर हार्न निकला जा रहा है और प्रति वहन 200 रुपये चलाना किया जा रहा है। साथ ही लोगो को समझाईस भी दी जा रही है की वो दोबारा इसे हार्न का उपयोग अपने वाहनों में ना किये जाए। वही शनिवार को इस चेकिंग के दौरान दोपहर तक ही पुलिस ने लगभग एक दर्जन से भी अधिक वाहनों से प्रेशर हार्न जब्त कर लिए थे। और सरगुजा कलेक्टर के आदेशानुसार शहर के अलग अलग स्थानों पर टीम बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है।