कल्लूरी को सरगुजा आई.जी बनाने की मांग
अम्बिकापुर
मानव अधिकारों की समाज में सर्वमान्यता हेतु नंगे पांव रह रहे सामाजिक कार्यकर्ता राजेश नंगे पांव ने 22 अक्टुबर को सायं 07.30 बजे के लगभग बलरामपुर – रामानुजगंज जिले के कुसमी विकासखण्ड़ अंतर्गत ग्राम चुनचुना – पुदांग में वहां की सरपंच श्रीमती बिछनी बाई नगेशिया के पति मो . आसिम की नक्सलियों द्वारा की गई हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस महानिरीक्षक पर ’’ नक्सल – विरोधी नैटवर्क ’’ की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
शासकीय गुड़ जो जिलाधीश एलेक्स पाल मेनन कुछ दिनों पहले ही ग्र्राम में देकर गए थे , में से एक मन गुड़ की मांग नक्सलियों द्वारा सरपंच पति से की गई थी जिसे न देने पर मो . आसिम की हत्या कर दी गई । पुलिस महानिरीक्षक टी.जे. लांगकुमेर विगत दो वर्षो से बलरामपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री कल्लूरी द्वारा क्षेत्र में स्थापित नक्सल विरोधी नैटवर्क की अनदेखी करते रहे एवं फर्जी आत्मसमर्पण करवाने में व्यस्त रहे । 2 अप्रैल को सामरी पाट, थाना में फर्जी नक्सली चरकू द्वारा आत्मसमर्पण कराया गया जबकि जिला पुलिस अधीक्षक बलरामपुर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कथित नक्सली चरकू न तो किसी नक्सली मुठभेड़ में शामिल था न ही उसके विरूद्ध जिले के किसी थाना चैकी मेें अपराध पंजीबद्ध है। नंगे पांव ने संभाग में प्रथम जन – अदालत लगाने वाले नक्सली नेता मंदीप सिंह को आज से पांच वर्ष पूर्व एक प्रेस काॅफें्रस के जरिए मुख्यधारा में शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।इस घटना में क्षुब्ध होकर श्री कल्लूरी को सरगुजा रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाने की मांग की है। यह संभाग का दूसरा जनअदालत है।