सूरजपुर जिले मे पुलिस द्वारा लगतार जागरूकता अभियान चला कर ग्रामीणों को चिटफंड कंपनी और नेटवर्किंग कार्यों से बचने की सलाह दी जाती रही है , इसके बाद भी ग्रामीणों को चिटफंड कंपनी अपने झासो मे लेकर ठगी का शिकार बनाने मे सफल हो जा रही है, पुलिस के कई जागरूकता कार्यक्रम के बावजूद भी चिटफंड कंपनी अपनी मंशा में सफल हो जा रहे है, और पुलिस को शिकायत का इंतजार होता है, इसी बीच ग्रामीण इन चिटफंड कंपनियों के झासे मे आ जाते है,
शुक्रवार को सूरजपुर जिले की भैयाथान ब्लाक का कुर्रीडिह निवासी पारस नाथ सिहं पिता राजाराम सिहं उम्र 35वर्ष कुआ मे कूद कर आत्महत्या कर लिया, जानकारी के मुताबिक मृतक चिटफंड कंपनी वेलफेयर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी मे कुछ वर्ष पहले 25 हजार रू जमा किया था, जो समय पर पूर्ण होने के बाद अपनी जमा रकम को निकालने की जद्दोजहद करने लगा, जमा रकम नही मिलने पर मजबूर होकर ग्रामीण कुआ मे कुद कर आत्महत्या कर लिया, मृतक के दो बच्चे और मा बाप सहित पत्नी को अपने पीछे छोड आत्महत्या कर ली, अब परिवार को कौन देखेंगा, ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बहुत गरीब था और उसे अपने पैसे की जरुरत थी लेकिन चिटफंड कंपनी पैसा देने मे चक्कर कटवाने लगी जिससे तंग आकर पारस ने आत्महत्या कर ली,
कंपनी पर होगी कार्यवाही – एएसपी
वही इस संबंध मे सूरजपुर एडिसनल एसपी एस आर भगत ने कहा पुलिस बीच मे ग्रामीणों को जागरूक करने कि काम करती रहती है, इसके बाद भी ग्रामीण इनके झासे मे आ जा रहे है, मृतक का जांच रिपोर्ट आने के बाद चिटफंड कंपनी पर कार्यवाही कि जायेगी,