रायपुर
राजधानी रायपुर के मठपुरैना स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के 210 बच्चों ने इस महीने की 13 तारीख को इन्द्रावती भवन, नया रायपुर और धार्मिक स्थल चम्पारण्य का भ्रमण किया। इनमें विद्यालय के कक्षा पहली से 11वीं तक के दृष्टि बाधित और कक्षा पहली से नवमीं तक के श्रवण बाधित बच्चे शामिल थे। इन बच्चों ने इन्द्रावती भवन के अवलोकन के दौरान वहां के कैन्टिन में जलपान किया। इसके बाद ये सभी बच्चे वहां से चम्पारण्य के लिए रवाना हुए। चम्पारण्य पहुंच कर बच्चों ने श्रद्धापूर्वक चम्पकेश्वर महादेव शिवलिंग, राम-जानकी मंदिर, वल्भाचार्य मंदिर सभागृह और बैठक जी मंदिर का दर्शन किया।
इसके अलावा इन बच्चों ने बड़े उत्साहपूर्वक चम्पारण्य स्थित प्राचीन हवेली और यमुना तट की सैर की। चम्पारण्य में भ्रमण के दौरान मंदिर के पदाधिकारियों ने बच्चों को वहां के सांस्कृतिक और धार्मिक इतिहास की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती किरण कौशल ने विभागीय संस्थाओं में अध्ययनरत और निवासरत बच्चों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सांस्कृतिक और शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में बच्चों को इन्द्रावती भवन और चम्पारण्य का भ्रमण कराया गया। इसके पहले भी संस्था के दृष्टिबाधित, मूकबधिर और माना बहुविकलांग गृह के बच्चे विधानसभा रोड स्थित विज्ञान केन्द्र, मंदिर हसौद स्थित फनसिटी और नया रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण कर चुके हैं। रायपुर के मेग्नेटो मॉल में इन बच्चों ने फिल्म भी देखी थी।