चंदेल का बढ़ा कद..सौदान सिंह ने चंदेल से कहा रास्ता तो आप ही दिखायेगें..!

जांजगीर चांपा (संजय यादव) भाजपा संगठन की बैठक लेने जब सौदान सिंह के साथ पूरी टीम कल जांजगीर सर्किट हाउस पहुंची तो स्वागत के लिए छ.ग.विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल अपनी टीम के साथ मौजुद दिखे। वहीं कुछ समय भाजपा पदाधिकारीयो से जांजगीर के कार्यकर्ता मिलते रहे. और थोड़ी समय बाद मिडिया भी सर्किट हाउस पहुंच गई। सर्किट हाउस में चाय नस्ता करने के बाद जब सौदान सिंह के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक एक ही गाड़ी में बैठक लेने भाजपा कार्यालय को रवाना होने के लिए गाड़ी में बैठने लगे तभी पास मे खडे़ नारायण चंदेल से सौदान सिंह से कहा आप कहा जा रहा रहे है.. आप साथ बैठीये, और कहा रास्ता तो आप ही को दिखाना है। इस बात को सुनकर नारायण चंदेल और धरम लाल कौशिश हंसने लगे, हो सकता है सौदान का यह इसारा जांजगीर के विधान सभा सीट को लेकर हो। फिर क्या नारायण चंदेल गाड़ी की आगे वाली सीट पर बैठ कर भाजपा कार्यालय की ओर रवाना हो गये।

देखा जाय तो पूरे कार्यक्रम मे चंदेल की जगह बिल्कुल खास रही. वे मंच मे सबसे सामने वाली लाइन मे बैठे दिखे जबकि सक्ती विधायक खिलावन साहू पीछे वाली लाइन मे बैठे, वही पामगढ़ विधायक को सबसे अंतिम छोर की कुर्सी नसीब हुई। इस कार्यक्रम मे देखा गया कि नारायण चंदेल अपने लिए एक खास जगह बना लिये हैं. पहले चरण में कार्यकर्ताओं की बात सुनी गई। कार्यकर्ताओं ने सत्ता के साथ समन्वय नहीं होने के दर्द को सामने रखा। कई कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया कि किसी काम को लेकर वे अधिकारी के पास जाते हैं तो अधिकारी उनकी सुनते नहीं। कार्यकर्ताओं का छोटा छोटा काम नहीं होता । इस प्रकार शिकवा शिकायत के साथ कार्यक्रम की शुरूवात हुई . सबकी बात सुनने के बाद सौदान सिंह ने कहा यह काम तो हमेशा चलता रहेगा , अब आगे की रणनीति बनाते हुऐ मिशन 2018 में लग जाये. और पार्टी को भारी बहुमत से चुनाव जीता कर छ.ग. मे चौथी बार सरकार बनाये। दोपहर 1 बजे मैराथन बैठक की शुरूवात होते हुये रात 8 बजे बैठक समाप्त हुई।