अंबिकापुर (दीपक कश्यप) शहर में चोरी के कई मामलों में शामिल दो युवकों को पकड़ने में क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है पुलिस ने मामले में क्रेता और विक्रेता दोनों को गिरफ्तार किया है.. इनके पास से चोरी के लैपटॉप व मोबाइल बरामद किए गए हैं,,,, पुलिस के अनुसार चबोधि तालाब आशा रेसिडेंसी में रहने वाले सुखजीत सिंह ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अज्ञात युवकों के द्वारा कुंडी खोलकर एक लैपटॉप दो मोबाइल सहित नगद रकम चोरी कर लिया गया है..
कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी इसी दौरान पुलिस को बीती रात चमबोधी तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए विक्रम यादव और राजकुमार गुप्ता मिले जिन्हें संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए थाने लाया गया.. पुलिस के पूछताछ में विक्रम यादव ने चबोधि तालाब आशा रेसिडेंसी के मकान में चोरी करना स्वीकार किया जिसमें उसने पूछताछ में आगे बताया कि वह चोरी किया हुआ लैपटॉप राजकुमार गुप्ता को बेच दिया है जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने दोनों युवकों के पास से दो लेपटॉप और मोबाइल बरामद किए हैं.. पुलिस के अनुसार दोनों युवक के द्वारा ATM में भी तोड़-फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया है..