गोली कांड के आरोपी को शीध्र पकड़ने की मांग : SP से मुलाकात

पुलिस अधीक्षक से मिला व्यावसायी महासंघ

अम्बिकापुर 

नगर के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास दो दिन पूर्व व्यावसायी पर अज्ञात लोगो द्वारा फायरिंग करने व लूट की कोशिश करने वाले लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज व्यासायी महांसघ पुलिस अधीक्षक आर एस नायक से मिला । व्यावसायियों  ने अग्रसेन मार्ग में पुलिस गश्त बढ़ाने व व्यावसायियों की सुरक्षा की मांग की । व्यावसायियों का यह भी कहना था कि घटना के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।  जिससे व्यावसायी भयभित तो  है हीं , उनके बीच आक्रोश भी पनप रहा है।  एसपी ने व्यावसायियों को आश्वासन दिया कि आरोपियों को पकड़ने पुलिस टीम बनाई गई है। टीम पूरा जोर लगाकर आरोपियों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। देर से ही सही परन्तु आरोपी जरूर पकडे़ जायेंगे । दो दिन पहले व्यावसायी संदीप अग्रवाल पर अज्ञात लूटेरों द्वारा फायरिंग किये जाने व लूट की कोशिश करने के मामलेे में पुलिस के हाथ अब तक खाली ही है। अग्रसेन रोड़ में ज्यादातर थोक सामानों के बडे व्यावसायियों पर लगातार हो रही इस प्रकार की घटना से व्यावसायी जगत में सुरक्षा को लेकर बेहद चिंता जाहिर की जा रही है।  आज व्यावसायी महासंघ ने एसपी से कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बडे व्यावसायियों द्वारा दुकानों में सीसी टीवी लगाये जाने का निर्णय लिया गया है।  परन्तु पुलिस विभाग द्वारा भी सुरक्षा के लिए सीसी टीवी लगाया जाये । एसपी ने व्यावसायियों से कहा कि उनके द्वारा सीसी टीवी लगाने शहर में 15 स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। शासन को स्टीमेंट बनाकर दे दिया गया है। जल्द ही उस दिशा पर भी कार्यवाई की जाएगी । एसपी से मिलने पहुंचे व्यावसायी महासंघ के परमेन्द्र सिंह , चेम्बर आॅफ कामर्स के बाबू लाल गोयल , संजय अग्रवाल , सहित अन्य व्यावसायी मौजूद थे ।