गोद ग्राम में स्वयं सेवक चलायेंगे नशा मुक्ति अभियान

अम्बिकापुर

राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सरगुजा के कार्यक्रम अधिकारियों की समीक्षा बैठक विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में आयोजित की गई । इस समीक्षा बैठक मे विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग प्रमुख प्रोफेसर एम.एम रंगा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । बैठक में जिले संचालित इकाईयों द्वारा बैठक पर्यन्त किये गए कार्यो पर समीक्षा की गई वहीं आगामी माह में रा.से.यों संचालन की नीतियों पर भी चर्चा की गई । कार्यक्रम अधिकारियों को संबोधित करते हुए सरगुजा विश्वविद्यालय सेवा योजना समन्वयक डा. अनिल सिन्हां ने कहा कि सभी इकाईयां अपने स्तर पर बेहतर कार्य कर रही है।  परन्तु इसे और बेहतर किया जा सकता है। जिसके लिए कुछ पहलुओं पर उन्होनें प्रकाश डाला । राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सरगुजा के जिला संगठक डा. एस.एन पाण्डेय ने समस्त कार्यक्रम अधिकारियो से कहा कि स्वयं सेवक केे माध्यम से गोद ग्राम का सर्वे करा कर उसे लोटा राम , अंगूठा राम एवं बोतल राम से मुक्त करना है। अर्थात स्वच्छता शिक्षा एवं नशा मुक्ति अभियान चलाना है। इस दौरान जिलें के समस्त कार्यक्रम अधिकारी  उपस्थित थे ।