अम्बिकापुर से आकाश प्रधान की रिपोर्ट
अम्बिकापुर के चठिरमा इलाके मे शुक्रवार को एक इंसान का कंकाल मिला है । नर कंकाल मिलने से जंहा आस पास के गांवो मे दहशत का माहौल है । वही कंकाल की शिनाख्त करना पुलिस के लिए बडी चुनौती साबित हो सकती है। फिलहाल पुलिस के पास बस इतनी जानकारी है कि बरामद किया गया कंकाल किसी नर का है।
अम्बिकापुर के बनारस रोड मे शहर से महज 6 किलोमीटर दूर स्थित है चठिरमा गांव का एफसीआई गोदाम है। वैसे तो इस गोदाम के अंदर रोजाना ट्रको से खाद्यान्न की आवाजाही होती है,, लेकिन आज इस गोदाम के ठीक पीछे की झाडियो मे इंसान का एक कंकाल मिला है। जिसकी सूचना मे पंहुची क्षेत्र की गांधीनगर पुलिस ने कंकाल को बरामद कर लिया है। पुलिस मुताबिक ये कंकाल किसी नर का है, जिसकी बरामदगी के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
नर कंकाल की सभी अस्थियां बरामद कर पुलिस ने भले ही इसे पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया हो । लेकिन असल काम तो नर कंकाल की पहचान करना है । जिसके लिए पुलिस जिले मे ही नही पूरे पुलिस रेंज मे गुम इंसान के बारे मे जानकारी जुटाने मे लग गई है। जिससे ये पता लगाया जा सके कि कही ये उन दर्जनो गुम इंसान मे से किसी एक का नर कंकाल तो नही, जो लापता है।
जिले और संभाग मे गुमशुदगी के कई मामले है जिसमे गुम इंसान का अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लगा है। लेकिन अम्बिकापुर के जिस चठिरमा इलाके मे ये नर कंकाल मिला है, वो छत्तीसगढ और उत्तप्रदेश को जोडने वाली सडक मे है, और दूसरा इस जगह के आस पास ज्यादातर ट्रक चालको और कलिंजर की आवाजाही रहती है। बहरहाल देखना है कि पुलिस नर कंकाल के इस मामले से रहस्य का पर्दा कब तक उठा पाती है।
पंकज शुक्ला, सीएसपी , अम्बिकापुर
नगर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक नर कंकाल दिखने की सूचना पर पंहुची पुलिस ने कंकाल के को बरामद कर लिया है। और एफ एस एल के मुताबिक ये कंकाल किसी नर का है। जिसे पोस्टमार्डम मे भेज दिया गया है। सभी थानो को वायरेल के माध्यम से गुम इंसान की जानकारी उपल्बध कराने के निर्देश भी दे दिए गए है। जिसके बाद कंकाल की शिनाख्त की जाएगी।