गुमशुदा लालती देवी जायसवाल के परिजनो की क्या आप भी कर सकते है मदद ?

oxpaidubkhm uiwlpldh9oi aaaaaaaaawq zf semy97l4 s1600 missing person poster thumb16343674 500x500समाजिक सरोकार हमारी प्रतिबद्दता

अम्बिकापुर

जिले के राजपुर रोड स्थित असोला की रहने वाली 57 वर्षीय महिला लालती देवी जायसवाल बीते 6 अक्टूबर से लापता है,,  गुमशुदगी की भनक लगते ही परिजनो ने महिला को खोजने का बहुत प्रयास किया , लेकिन फिलहाल उनका कोई पता नही चल सका है, इधर रिश्तेदारो और परिवार के लोगो के यहां खोजबीन मे विफलता के बाद महिला के परिजनो ने कोतवाली थाने मे गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया है, और परिजनो ने फटाफट न्यूज के माध्यम से आम लोगो से उनका पता बताने की या पता लगने पर सूचना देने की अपील की है,

हुलिया

जिस वक्त गुमशुदा लालती देवी जायसवाल घर से निकली थी, वो हल्का पाली रंग का साडी पहनी थी, परिजनो के मुताबिक लालती देवी का रंग सांवला है, और कद तकरीबन 5 फुट 2 इंच है,, बांकी गुमशुदा महिला का चेहरा ऊपर उनकी तस्वीर मे देख सकते है। जानकारी देने के लिए 94255-82340 या फिर फटाफट न्यूज के नंबर 7987992417 पर संपर्क कर सकते है। 

अम्बिकापुर विकाकखण्ड के असोला गांव मे रहने वाली 57 वर्षीय लालती देवी जायसवाल पति महेन्द्र जायसवाल के दो बेटे और तीन बेटियां है जिन सभी की शादी हो चुकी है, दरअसल खासकर बेटो की शादी के बाद जैसा अक्सर और ज्यादातर परिवार मे होता है वैसा ही श्रीमति जायसवाल के साथ भी हुआ और परिवारिक अनबन के कारण लालती जायसवाल बीते शुक्रवार 6 अक्टूबर को शाम 6 बजे नाराज होकर घर से निकल गई , लेकिन देर शाम तक जब वो घर वापस नही आई तो परिवार के सदस्यो और रिश्तेदार ने उनको ढूढने का प्रयास किया , इसी दौरान ये पता चला कि वो घर से निकलने के बाद शंकरघाट मंदिर मे आखिरी बार दिखी थी, जिसके बाद लोगो ने आगे पूछताछ की तो परिजनो को कुछ अपुष्ट जानकारी मिली कि वो शंकटघाट मंदिर मे दर्शन के बाद राजपुर बस स्टैंड के आस पास देखी गई है, लेकिन उसके बाद उनको वहां रात को चौकादारी करने वाले थापा ने रात 1 बजे अम्बिकापुर जाने वाली एक बस मे बिठा दिया था,, लेकिन इन अपुष्ट और धुंधली जानकारी के बाद आगे परिजनो ने शहर के बस स्टैंड , मंदिरो और धार्मिक स्थानो मे खोजा पर लालती देवी का कही पता नही चला जिसके बाद परिजनो ने