गन्ना खरीदी केंद्र में किसानो का हंगामा…प्रबंधक ने शांत कराया मामला..!

अंबिकापुर माँ महामाया शक्कर कारखाना के रघुनाथपुर स्थित गन्ना खरीदी केंद्र में नाराज किसानो ने हंगामा कर दिया.. दरअसल गन्ना खरीदी केंद्र में प्रबंधन की लापरवाही से किसानो के गन्ना लोड ट्रैक्टर दो-तीन दिन तक खाली नहीं हो पा रहे थे जिससे उन्हें ट्रेक्टर के भाड़े व गन्ना के सूखने से नुकसान हो रहा था.. लिहाजा अपनी समस्या के समाधान के लिए कई बार प्रबंधन से निवेदन करने के बाद भी जब समस्या जस की तस बनी रही तो किसानो ने खरीदी केंद्र के सामने ही हंगामा मचा दिया..

किसानो की नाराजगी की खबर मिलते ही शक्कर कारखाना के प्रबन्धक के.पी. तिवारी मौके पर पहुचे और समस्या का समाधान करते हुए किसानो को समझाया इस दौरान उन्होंने बताया की ट्रको की कमी की वजह से समस्या हो रही थी.. लेकिन तत्काल गन्ना के उठाओ के लिए 27 ट्रक लगा दिए गए है.. इसके अलावा 10 ट्रक और आने है.. जिससे किसानो को अब इन्तजार नही करना पड़ेगा.. उन्होंने यह भी कहा की यह कारखाना किसानो का ही है.. उनकी हर समस्या का ध्यान रखा जाएगा..