अम्बिकापुर
ऐसा सुनने में आ रहा है कि सरकार के पास पैसे की कमी है, जिससे मनरेगा में पूर्व के कार्य का भुगतान भी रूका है और आगे चलकर कम कार्य होंगे। जिससे काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग बेरोजगार होंगे। अतः महिलाओं को इसे दूर करने आगे आना होगा। उन्होंने महिलाओं से स्वयं सहायता समुह का गठन कर उससे जुड़ने तथा सरकार द्वारा दी जा रही सहायता से कार्य कर स्वयं को आगे बढ़ाने तथा गांव को भी आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिषत महिलाओं को स्वयं सहायता समुह के माध्यम से जुड़ कर जीवीकोपार्जन का कार्य करना चाहिए।
ये बाते विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने जनसंपर्क के दौरान खैरबार में आयोजित कार्यक्रम में कही। श्री सिंहदेव ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक किसानों के लिये प्रति एकड़ 10 क्विंटल धान खरीदी करने का नियम बनाया है जिससे किसानों को भविष्य में काफी परेषानी होने वाली है, उसे ध्यान में रखकर प्रदेष कांग्रेस कमेटी ने किसानों से आह्वान किया है कि धान खरीदी के पहले दिन किसान सोसायटीयों में धान बेचने न जाकर सांकेतिक विरोध करें, ताकि आने वाले समय में सरकार और भी कम धान खरीदना शुरू न कर दे। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंहदेव ने कहा कि म.प्र. शासनकाल से ही यह निमय है कि सरकार द्वारा निर्धारित धान खरीदी कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के बराबर ही धान मण्डीयों में भी खरीदी जायेगी, अतः जिन किसानों के पास प्रति एकड़ 10 के बाद धान बचे वे मण्डियों में सरकारी दर के बराबर ही 1360 रूपये क्विंटल के दर से ही धान बेचें। श्री सिंहदेव ने आमजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रषासन स्तर पर लोगों के आधार कार्ड बनवाने ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह कैम्प लगाये जा रहे हैं, अतः सभी कैम्प में पहुंच कर आधार कार्ड बनवा लें, आगे चलकर राषन उठाव से लेकर वृद्धापेंषन व अन्य सरकारी योजनाओं में बिना आधार कार्ड के लाभ नहीं ले सकते। अतः खुद तो बनवायें ही दूसरों को भी इसके लिये जागृत करें। वहीं बैंक में खाता खुलवाने को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब सरकारी योजनाओं की सब्सीडी सीधे आपके खाते में कुछ समय बाद जमा करने की योजना बनायी जा रही है। अतः योजनाओं का लाभ उठाने यह आवष्यक है कि बैंक में आपका खाता हो। व कार्ड के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कटे हुए राषन कार्डो को जोड़ने सर्वें किया जा रहा है और भविष्य में प्रति कार्ड 35 किलो चावल न देकर, प्रति व्यक्ति 7 किलो चावल देने की योजना बनायी जा रही है तथा इस कार्ड के सरकारी कर्मचारियों को जो कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं उन्हें भी चावल का लाभ मिलेगा। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने आमजनों से कहा कि वन अधिकार पट्टे को लेकर एक बार फिर से सर्वें कार्य होंगे, पहले हुआ यह कि जिसने आवेदन में जितना जमीन बताया उतना नहीं मिला है, 80 प्रतिषत लोगों को काफी कम जमीन मिले हैं, प्रषासन स्तर पर एक बार फिर से सर्वें कर आवेदन के अनुसार जमीन का आवंटन वन अधिकार के माध्यम से किया जायेगा, अतः जब भी वन अधिकार पट्टा हेतु जमीन की नपाई करने कर्मचारी पहुंचे, अपने जमीनों का नपाई कराकर पट्टा प्राप्त कर लेवें। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने क्रांतिप्रकाषपुर, मानिकप्रकाषपुर तथा खैरबार क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण का भरोसा दिया। इस दौरान लोगों ने ग्राम की छोटी गलियों को सी.सी. सड़क बनाने, हैण्डपम्प खनन की मांग रखी, नेता प्रतिपक्ष ने ग्राम की सड़कों का निरक्षण उपरांत उसके निर्माण हेतु मानिकप्रकाषपुर व क्रांतिप्रकाषपुर के लिये विधायक मद से राषि की घोषणा की। कार्यक्रम का आयोजन ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेष गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रदेष कांग्रेस सचिव शफी अहमद, जिला महामंत्री अरविन्द सिंह गप्पू, ब्लाॅक अध्यक्ष ग्रामीण राकेष गुप्ता ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री राजीव अग्रवाल, वेद प्रकाष शर्मा, मिथलेष तिवारी, मो. इस्लाम, भारत सिंह, विकास सिंह, सौयब अख्तर, अनवर खान, सतीष बारी, धर्मेन्द्र सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन व आमजन उपस्थित थे।