रायपुर
श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े कल शाम दल्लीराजहरा के ओपन एयर थियेटर में राष्ट्रीय म्यूथाई चैम्पियनशिप 2015 के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए।कार्यक्रम का आयोजन म्यूथाई इंडिया फेडरेशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ एमेच्योर म्यूथाई एसोसिएशन द्वारा किया गया। श्री राजवाड़े ने विजेता प्रतिभागियों को पदक प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। इस अवसर पर श्री राजवाड़े ने कहा कि आयोजन में 21 राज्यों के 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के नेतृत्व में हर तरह के खेलों को बढ़ावा दिया गया है, जिससे प्रदेश में खेल को एक अलग पहचान मिली है। उन्होंने खिलाड़ियों से आव्हान किया कि वे आने वाले समय में राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, समाज, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर बालोद जिले के कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा, राजहरा माइन्स के महाप्रबंधक अजित कुमार नाथ क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री लाल महेन्द्र सिंह टेकाम सहित इन्द्रपाल चन्द्राकर, आयोजन समिति के पदाधिकारी, प्रतिभागी खिलाड़ी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।