कोरिया-ध्रुव द्विवेदी
कोरिया जिले के चिरमिरी इलाके में संचालित बरतुंगा खुली खदान में लगी आग को बुझाने के दौरान चार श्रमिक आग की चपेट में आ गये। देर रात हुई इस घटना ने कोयला खदानों में चल रही लापरवाही को उजागर किया है। घटना के बाद आनन फानन में गम्भीर रूप से झुलसे ठेका मजदूर को बिलासपुर रिफर कर दिया गया है। बीती रात एस इ सी एल चिरमिरी क्षेत्र के बरतुंगा कोयला खदान में रखे कोयले के ढेर में लगी आग को बुझाने के लिये अधिकारीयों के कहने पर कुछ मजदूरों को खदान की ओर रवाना किया गया। इन मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरणों के ही भेज दिया गया। मजदूर आग बुझाने के काम में लगे थे तभी मजदूर आग की चपेट में आ गये। घटना की खबर लगने के बाद घायलों को तत्काल रीजनल अस्पताल गोद्रीपारा में भर्ती कराया गया। यहाँ ठेका मजदूर की गम्भीर हालत देखते हुए उसे बिलासपुर अपोलो रेफर कर दिया गया। जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।