Parasnath Singh
Published: January 5, 2014 | Updated: August 30, 2025 1 min read
दिन भर शहर के गांधी स्टेडिम मे रहे कलेक्टर आर प्रसन्ना मैदान मे..
एसपी पी सुंदरराज ने भी खेल के लिए दिया रविवार का दिन
पत्रकारो ने भी निकाला कीमती वक्त
नागरिक इलेवन ने किया बेहतर प्रदर्शन , बने विजेता…
अंबिकापुर
शहर के गांधी स्टेडियम मे आज नव वर्ष के अवसर पर सद् भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। सुबह से शाम तक खेले गए तीन मैचो मे नागरिक इलेवन ने पुलिस इलेवन की टीम को आठ विकेट से परास्त कर दिया। सुबह से सौहार्दपूर्ण और खेलमय वातावरण के बीच खेले गए क्रिकेट मैच मे सरगुजा कलेक्टर आर प्रसन्ना, एसपी पी सुंदरराज, समेत जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी गांधी स्टेडिमय मे मौजूद रहे,, पूरे दिन चले तीन क्रिकेट मैचो की श्रंखला मे कलेक्टर प्रसन्ना पूरे समय तक स्टेडियम मे ही थे,, तो पत्रकार, पुलिस औऱ नागरिक इलेवन की टीम के सदस्य भी मैदान के ईर्द गिर्द नज़र आए।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में नववर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को अम्बिकापुर के गंाधी स्टेडियम में सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। पहला मैच प्रशासन एकादश और नागरिक एकादश के बीच हुआ, जिसमें नागरिक एकादश तीन विकेट से विजयी रहा। दूसरा मैच पुलिस एकादश और प्रेस एकादश के बीच हुआ, जिसमें पुलिस एकादश दो विकेट से विजयी रहा। फायनल मैच पुलिस और नागरिक एकादश के बीच हुआ, जिसमें नागरिक एकादश आठ विकेट से विजयी रहा।