कोरबा में पुलिस की महत्वकंक्षी परियोजना सी सी टी एन एस का शुभारंभ बिलासपुर रेंज आई जी पवन देव ने कोतवाली थाना किया..पहले चरण में अजाक थाना सहित कुल 8 थानो को ऑॅनलाइन किया गया..इसमें कोतवाली,बालको,उरगा,दर्री,पसान, करतला और कुसमुंडा थाना शामिल है । अब कोरबा वासी घर बैठे ही ऑॅनलाइन एफ आई आर दर्ज कर सकेगे । पहला सी सी टी एन एस के माध्यम से एफ आई आर दर्री थाना में दर्ज किया गया । गुमशुदगीके सभी मामले की भी जानकारी दी जाऐगी । पुलिस रोजनामचा को अगले चरण मे जोडा जाएगा ।
सी सी टी एन एस सूचना के आदान-प्रदान में काफी सुविधा होगी । पुलिस मुख्यालय मे बैंठे अधिकारी केस की निगरानी कर सकेंगे । क्राईम एंड क्रीमनल ट्रेकिंग नेटवर्क को जिले मे चालू करने के लिये लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था । इस मौके पर एस पी अमरेश मिश्रा ,ए एस पी डॉ लाल उमेद सिंह ,कोतवाली टी आई यदुमणि सिदार मौजूद थे।