कोरबा
पूरे देश में गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की हैं । लेकिन कोरबा कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान का मामला समाने आया हैं । कलेक्टोरेट के सीढ़ी की दीवार मे लगे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र में किसी अज्ञात शरारती तत्व ने पान खा कर थूक दिया । दशहरा के बाद शनिवार को जैसे ही अधिकारी – कर्मचारी कलेक्टोरेट की पहली मंजिल में सीढ़ी से चढ़ते समय देखा कि किसी ने गांधी जी के फोटो पर पान खा कर थूक दिया ।
गौरतलब है कि कलेक्टर रीना बाबा साहेब कंगाले के पदभार संभालने के बाद से हर दिन कलेक्टोरेट सभा कक्ष में किसी भी काम को करने से पहले सर्वधर्म प्रार्थना की जाती है। और इसी उद्देश से कलेक्टर ने कलेक्टोरेट में बडी-बडी गांधी जी की फ्रेम की हुई फोटो दीवारो में लगवाई हैं । लेकिन ऐसे मे महापुरुषो और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या से कुछ सीखने के बजाय लोग उनका अपमान करने से भी बाज नहीं आ रहे । हांलाकि अब तक ये तो पता नही चला है कि ये असमाजिक काम किसने किया था। लेकिन घटना के सामने आने के कुछ देर में बाद ही कर्मचारियो ने फोटो में लगी गंदगी साफ कर दी।