खुटेरा में चौपाल लगाकर मंत्री ने ग्रामीणों की सुनी समस्या और कहा तत्काल होगा समस्या का निराकरण…..
जशपुर (मुकेश कुमार नायक) जिले के केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री एवं लोकसभा क्षेत्र रायगढ के सासंद विष्णु देव साय ने विकास खंड कांसाबेल के ग्राम पंचायत खुटेरा के प्राथमिक विद्यालय चिगरापखना , खुटेरा के माध्यमिक विद्यालय का एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा की गुणवत्ता अभियान के तहत औचक निरिक्षण किया।श्री साय ने स्कूल पहुंच कर बच्चों को पहाङा व गिनती पुछे, बच्चों ने पुछे गये सवालों का बखूबी से जवाब दिया।श्री साय ने बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत भोजन की व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए, शिक्षकों को मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने की सख्त निर्देश दिए।वहीं प्राथमिक विद्यालय खुटेरा में बच्चों ने केन्द्रीय मंत्री से शिक्षकों की कमी के बारे में बताया कि, प्राथमिक विद्यालय खुटेरा में छात्र छात्राओं की कुल दर्ज संख्या 62 है, और 1 शिक्षक ही पदस्थ हैं।बच्चों ने बताया कि शिक्षकों की कमी की वजह से पढाई लिखाई प्रभावित हो रही है।केन्द्रीय मंत्री श्री साय ने उपस्थित विकास खंड शिक्षा अधिकारी सेलबेस्तर कुजूर को तत्काल शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिए सख्त निर्देश दिए।
खुटेरा में चौपाल लगाकर मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या सुनी।
विकास खंड कांसाबेल के ग्राम पंचायत खुटेरा में जन चौपाल लगाकर केन्द्रीय मंत्री विष्णु देव साय ने ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते निराकरण करने का आश्वासन दिया।चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत दोनों स्कूलों का निरिक्षण करने का अवसर मिला, और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए हैं, बच्चों के भविष्य का निर्माण सभी अभिभावकों को करना है, बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की आवश्यकता है।प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ रमन सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलाया जा रहा, जो सराहनीय प्रयास है।साथ ही बच्चों को शिक्षा में आगे बढाने के लिए केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं जैसे बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजना, मध्याह्न भोजन योजना,निशुल्क शिक्षा, गणवेश वितरण कर सभी बच्चों को लाभान्वित करने का प्रयास कर रही है।उपस्थित लोगों को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि, गरीबों की सेवा करने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, जो सभी प्रकार के योजनाओं जैसे उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस वितरण, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान दे रही है,तथा लोगों को स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण करा रही है, तथा उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों की सरकार है।भाजपा सरकार ने सभी गांवों में बिजली, पानी , सङक , शिक्षा , स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रयास कर रही है।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, सालीक साय , राम गर्ग जिला कोषाध्यक्ष, धर्मपाल अग्रवाल,तुलसी कौशिक,आलोक सारथी, कमलेश बंसल,अरविंद गुप्ता, बालेश्वर चक्रेश , डीपी शशिकांत सिंह, सुखीराम साहु , बीआरसी निर्मल पटेल, मदन यादव , जनपद सदस्य एवं सरपंच रोजलीन खाखा सहित बङी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।