अम्बिकापुर
- पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रूपये इनाम की घोषणा
- अब तक आरोपियो को पकडने मे नाकाम रही पुलिस
- आरोपियो के नाम का खुलासा रखने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा
अम्बिकापुर
बीते 06 अप्रैल को तकरीबन 10.30 बजे किराना के थोक व्यापारी राकेश अग्रवाल पर कुण्डला सिटी में अज्ञात 03 व्यक्तियों द्वारा कट्टे से फायर कर प्रार्थी के हाथ मे रखे बैग को छीनने का प्रयास किया गया था। लेकिन व्यापारी ने साहस के साथ लुटेरो से संघर्ष किया और लुटेरे बैग छीनने में असफल रहे। और तीनो आरोपी घटना स्थल से फरार हो गये। जिसके बाद प्रार्थी राकेश अग्रवाल के रिपोर्ट पर थाना अम्बिकापुर में अपराध क्रं. 168/2015 धारा 393, 397, 307, भादवि एवं 25,27 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। घटना दिनांक से अभी तक अज्ञात अरोपी का पता नहीं चला है।
इधर इस घटने की गंभीरता औऱ पुलिस पर उठके सवालो को ध्यान मे रखते हुये पुलिस अधीक्षक राधे श्याम नायक द्वारा पुलिस रेग्यूलेशन की पैरा क्रमांक 80-ए में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुये घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति उक्त अपराध में संलिप्त आरोपी के संबंध में जानकारी देगा जिससे प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके, ऐसे सूचना देने वाले व्यक्ति को दस हजार रूपये के नगद राशि से पुरस्कृत किया जावेगा। इतना ही नही ये भी एलान किया गया है कि आरोपी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा, पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक सरगुजा का होगा।