बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) थाना क्षेत्र के ग्राम दलधोवा में बीती रात एक महिला की कुए में गिरने से मौत हो गई,वही मृत महिला के मायके पक्ष के लोग हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त कर रहे है,वही सूत्रों की माने तो मृतिका के परिजनों को मृतिका के शव के पोस्टमार्टम के लिए घण्टो इंतजार करना पडा।
ग्राम पंचायत महेशपुर के आश्रित ग्राम दलधोवा में बीती रात 40 वर्षीय श्रीमती प्रफुल्ला मिंज पति जीवन मिंज की उसके घर के सामने स्थित कुए में डूबने से मौत हो गई,जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी ,तथा पुलिस ने गोताखोरो और ग्रामीणों की मदद से मृतिका के शव को आज सुबह कुँए से निकालने में कामयाबी हासिल की।
मृतका के मायके पक्ष वालो की माने तो मृतिका की शादी 13 वर्ष पूर्व जीवन मिंज से हुई थी,और बीते एक वर्ष पूर्व पति पत्नी में विवाद हुआ था,और यही वजह है,की मृतिका के परिजन हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त कर रहे है।
वही मृतिका के शव को कुँए से निकालकर पुलिस बलरामपुर ले आई थी,लेकिन जिलामुख्यालय में महिला चिकित्सक के अभाव में मृतिका के परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए घण्टो इंतजार करना पड़ा,विश्वस्त सूत्रों की माने तो उक्त मृत महिला के शव पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत महिला चिकित्सक को बुलाया गया ,तब जाकर मृत महिला का पोस्टमार्टम हुआ और पुलिस ने मृत महिला के शव को परिजनों को सौप कर, मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।