किशोर न्याय बोर्ड ने SP को दिये जांच के आदेश..नाबालिग के साथ मारपीट का मामला…

कोतवाली में नाबालिग बालक के साथ मारपीट का मामला, बालक का न्याय बोर्ड ने लिया बयान

अम्बिकापुर

कोतवाली में विगत दिनों मोबाईल चोरी के मामले में एक 12 वर्षीय बालक के साथ वर्दी में पुलिस कर्मियों द्वारा सख्ती से पूछताछ करने व मारपीट करने के मामले में सरगुजा किशोर न्याय बोर्ड ने मामले को संज्ञान में लेते हुये पुलिस अधीक्षक सरगुजा को जांच के आदेश दिये हैं। बोर्ड ने तीन दिवस के भीतर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही करने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। किशोर न्याय बोर्ड ने उक्त बालक का बयान भी लिया है, जिसमें बालक ने अपने साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट की बात कबूल की है।

गौरतलब है कि झारखंड क्षेत्र के रहने वाले 12 वर्षीय बालक को विगत दिनों कोतवाली पुलिस ने मोबाईल चोरी के मामले में पकड़ा था। पुलिस ने यह भी बताया था कि नगर से पांच लोगों की मोबाईल चोरी हो चुकी है। पकड़े गये उक्त बालक के बारे में पुलिस ने उसे शातिर बताते हुये कोतवाली में ही वर्दी में रहकर उससे सख्ती से पूछताछ की थी, और तो और उसके साथ बेदर्दी से मारपीट किये जाने की घटना भी सामने आई थी। जिसे लगभग अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। पुलिस अधीक्षक सरगुजा राधेश्याम नायक ने मामले को सीडब्ल्यूसी द्वारा जांच किये जाने की बात कही थी। सीडब्ल्यूसी के जांच उपरांत मामला किशोर न्याय बोर्ड में गया। किशोर न्याय बोर्ड ने उक्त मामले में बाल संरक्षण अधिनियम 2015 की अध्याय 4 की धारा 10 के विरूद्ध एसपी को तीन दिवस के भीतर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिये हैं।