सूरजपुर (प्रतापपुर)
प्रतापपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 में बीती रात एक किराना व्यावासायी के दुकान तथा घर में आग लग जाने से 10 लाख रूपए का नुकसान हो गया। वहीं इस घटना के बाद घंटों तक फायर ब्रिगेड़ के नहीं पहुंचने पर युवाओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर घर मेें फंसे परिजनों को घर से बाहर निकाला ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाले किराना व्यावसायी अनिल अग्रवाल का दो मंजिला भवन में जिसमें नीचें वाले मंजिले में दुकान तथा उपर मकान स्थित है। बीती रात 10 बजे वे अपनी दुकान बंद कर खाना खाने चले गए । थोड़ी देर बाद दुकान में अचानक आग लग गयी तथा देखते ही देखते पूरा दुकान धू- धू कर जलने लगा । इसके बाद आग की लपटें सीढ़ी से होते हुए उपर की ओर उठने लगी जहां अनिल अग्रवाल व उनके परिवार रहते है। इस दौरान घर के भीतर फंसे श्री अग्रवाल के परिजन चीख पुकार मचाने लगे । आवाज सुनकर अग्रवाल की माता आग से झुलस गयी ।
मुश्किल में फंसे रहे लोग
जिस जगह पर आग लगी थी वहां मकान के सामने से बिजली का तार गया हुआ था । आग जलने पर लोेगो द्वारा आस पास के घरों का ट्यूबवेल चालू कर पानी डाला जा रहा था परन्तु विद्युत तार के कारण हादसे के डर से विद्युत स्लाई बंद करा दी गयी जिससे ट्यूबवेल भी बंद हो गया । नगर पंचायत के आला अधिकारियों से लोगो द्वारा सहयोग के लिए सम्पर्क करने पर उनसे किसी प्रकार का सहयोग नहीे मिल सका ।
नगर पंचायत कर्मी को भीड़ ने पीटा
काफी देर बाद जब नगर पंचायत में कुछ कर्मी वहां आये तो पानी व्यवस्था न करने को लेकर लोगो की उससे कहासुनी होे गयी जिसके आक्रोशित लोगो ने थाने जाकर पुलिसकर्मियों को जमकर खरी -खोटी सुनाई लोागो ने मामले की शिकायत एसपी से की जिस पर उन्होने पुलिस कर्मियों को फटकार लगाई ।
युवाओ ने दिखाया साहस
भीषण आग के बीच आस पास के युवकों ने खिड़की तोड़कर परिजनों को बाहर निकाला इस दौरान संदेश जायसवाल , काजू कश्यप , गोलू गुप्ता , अनिल अग्रवाल, आजाद कुरैसी, अस्मत खान , विक्की सहित अन्य युवको ने किसी तरह घर मे घुसकर गैस टंकी को बाहर फेंका जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया ।
इस अग्निकांड मेे लगभग 10 लाख रूपये के सामानों की क्षति होने का अनुमान लगाया गया है। आग की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है ।