अम्बिकापुर 11 फरवरी 2015
सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन द्वारा मंगलवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपाट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अनाज एवं सब्जी भण्डारण, रसोई, डाईनिंग हाॅल, बेड शीट, मच्छरदानी, बल्ब एवं ट्यूब्स, खाने एवं पकाने के बर्तन सहित अन्य सामग्री भण्डारण, शयन कक्ष, खेल मैदान एवं विद्यालय परिसर के सभी स्थानों का अवलोकन कर विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने रसोइए श्रीमती प्यारी गुप्ता, श्रीमती करूणा गुप्ता, महेश कुमार सिंह, जगत राम रात्रे एवं योगेन्द्र यादव को निर्देशित किया कि खाना पकाने के दौरान स्वच्छता के प्रति सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि खाना पकाने के दौरान बर्तनों को तथा नमक, हल्दी और मसालों को उपयोग करने के तुरंत बाद ढकना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि खाना परोसने के बर्तनों का नियमित उपयोग करें। कलेक्टर ने विद्यालय स्टाफ को सचेत किया कि निर्देशानुसार कार्य नहीं किए जाने तथा पुनः निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को स्वयं का पता लिखा पोस्ट कार्ड देकर अपनी शिकायतें एवं सुझाव प्रेषित करने कहा है।
कलेक्टर ने डायनिंग हाॅल की अस्वच्छता पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए हाॅस्टल वार्डन श्री खिरोधर यादव को फर्श तथा डाॅयनिंग टेबल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य में कर्तव्यस्थ कर्मचारियों को समक्ष उपस्थित कराते हुए प्रतिदिन खाना पकाने एवं विद्यार्थियों के खाने के बाद डायनिंग हाॅल और रसोई की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टोर में रखे चावल, दाल, चना, मूंगफली, काबुली चना, शक्कर, अण्डा, हरी सब्जी की गुणवत्ता का अवलोकन किया तथा हरी सब्जियों को जमीन पर रखे जाने के स्थान पर रैक में रखे जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विद्यालय की एसेम्बली में एकत्रित विद्यालय के नायक बाबूलाल एक्का, अनिश बड़ा एवं जयकिशन तथा बच्चांे से उनको मिलने वाली सामग्रियों- स्कूल डेªस, टूथ पेस्ट, तेल,टूथ ब्रश, साबुन, खाना एवं नास्ता, खेल-कूद सामग्री, टी.व्ही, रेडियो, अखबार सहित विद्यालय से मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में पूछा। हाॅस्टल वार्डन ने बताया कि विद्यालय में कुल दर्ज 308 बच्चों में से आज 274 बच्चे उपस्थित हैं। कलेक्टर ने पूर्व शिकायत के आधार पर बच्चों से पूछा कि स्वीपर भीमसेन द्वारा स्वयं साफ-सफाई की जाती है अथवा अपना कार्य बच्चों से कराया जाता है। उन्होंने भीमसेन को साफ-सफाई का कार्य पूरी लगन से करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से पूर्व एवं वर्तमान की शैक्षिक गुणवत्ता तथा विद्यालय प्रबंधन के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि वे बच्चों को नियमित अध्यापन के साथ ही साथ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर भी अध्यापन सुनिश्चित करें