कलेक्टर ऋतु सैन पहुंची ग्राम करम्हा

  • प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी आदर्ष ग्राम योजना के तहत ग्राम करम्हा चयनित
अम्बिकापुर 23 दिसम्बर 2014
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी आदर्ष ग्राम योजना के तहत सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम करम्हा को ‘‘आदर्ष ग्राम’’ के रूप में चयनित किया गया है। ग्राम करम्हा को आदर्ष ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए जिला प्रषासन द्वारा प्रषासनिक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने कल ग्राम पंचायत करम्हा पहुंचकर विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्व-सहायता समूहों के अध्यक्षों की उपस्थिति में ग्राम करम्हा में विकासात्मक योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन करने कहा।karmaha 2
कलेक्टर श्रीमती सैन ने कहा है कि आदर्ष ग्राम के लिए ग्राम करम्हा को षिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और आर्थिक गतिविधियों से जोड़कर सम्पन्न बनाना है। इस ग्राम के हर परिवार की स्थिति मजबूत करने तथा परिवार के हर बच्चे को स्कूल भेजने के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाने कहा। उन्होंने कहा कि करम्हा गांव में कोई भी अषिक्षित नहीं रहे इसका पूरा-पूरा ध्यान ग्रामीणों और ग्राम पंचायतों तथा स्व-सहायता समूहों को देना होगा। जब पढ़ा-लिखा गांव रहेगा तो हर बच्चा जिम्मेदार नागरिक बनेगा और अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकेगा, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति स्वयं मजबूत हो जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि जो साक्षर नहीं हैं वे साक्षरता अभियान के तहत साक्षर बनकर अंगूठा लगाने जैसे अभिशाप शब्द से छुटकारा पा सकते हैं। जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से लगे 12 कि.मी. दूर रामानुजगंज रोड मुख्य मार्ग पर करम्हा ग्राम पंचायत को सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह ने आदर्ष ग्राम के रूप में चयनित किया है। करम्हा को आदर्ष स्वरूप प्रदान करने के लिए पिछले कई दिनों से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। गांव में स्वच्छता और षिक्षा के प्रति लोगों में रूझान भी बढ़ने लगा है। शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है। सभी विभागों के जिलाधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया।
कलेक्टर श्रीमती सैन ने ग्रामीणों से कहा कि गांव को पहले नषामुक्त बनाएं फिर स्वच्छता अभियान चलाकर नियमित रूप से बच्चों को स्कूल भेजें। उन्हें अच्छी षिक्षा दिलाएं तथा बच्चों को कुपोषण से मुक्त रखें। बच्चों को अच्छा भोजन खिलाएं ताकि वे स्वस्थ्य बन सकें। उन्होंने कहा कि आर्थिक उन्नति के लिए उनके हिसाब से काम के लिए संसाधन उपलब्ध कराएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि अच्छे कामों के लिए सम्मानित भी  किया जाएगा। गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने का आहवान करते हुए कहा कि कृषि विभाग ने गांव में वर्मी खाद, बायोगैस संयंत्र, सिंचाई पम्प, कृषि, कुआं, बीज उत्पादन आदि योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए चयनित कर लिया है। कलेक्टर के समक्ष उद्यान विभाग के अधिकारी ने ग्रामीणों को सब्जी उत्पादन के लिए उन्नत बीज उपलब्ध कराए गए। पषुपालन विभाग के अधिकारियों ने कुक्कुड़ पालन के लिए हितग्राहियों का चयन किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जानकारी दी। आदर्ष ग्राम के लिए चयनित ग्राम करम्हा में 214 बच्चों में से 54 बच्चे कुपोषित पाए गए, जिस पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि सभी 54 बच्चों को सुपोषित करने का अभियान आज से ही प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इन बच्चों को जिला अस्पताल में पोषण पुर्नवास केन्द्र भेजकर अच्छी देखभाल कर सुपोषित बनाएं तथा गांव के आंगनबाड़ी केन्द्रों में गुणवत्तायुक्त रेडी-टू-ईंट उपलब्ध कराएं जाए ताकि ग्राम स्तर पर ही बच्चों को पौष्टिक खाद्य पदार्थ प्राप्त हो सके और बच्चे सुपोषित हो सकें।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री अजीत बसंत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर. एक्का एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कृषि, उद्यानिकी, पीएचई, पषुपालन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।