सरगुजा सेवा समिति एवं नागरिक समिति का आयोजन
अम्बिकापुर
सरगुजा सेवा समिति एवं नागरिक समिति द्वारा दशहरा उत्सव के अवसर पर आज कला केन्द्र मैदान में शैला , करमा नृत्य का आयोजन किया गया । इस आयोजन में संभाग की कुल 15 टीमों ने हिस्सा लिया । जिसमें प्रथम स्थान लोक नृत्य करमा , कोरिया की टीम को प्राप्त हुआ । दूसरा स्थान साजन करमा पार्टी कृष्णापुर व तीसरा स्थान सदाबहार कमरमा दल पण्ड्री को दिया गया । इस आयोजन में हिस्सा ली हुए कुल 15 नृतक दल ने पूरे दिन जोर – शोर से अपनी कला का प्रदर्शन किया । रंग बिरंगे लोक कला परिधानों में नृतक दलों ने शैला , करमा व सुगा नृत्य से लोगो को झूमने के लिए मजबूर कर दिया ।
इस दौरान आयोजन में पंहुची सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने कहा कि इस आयोजन का लोक नृत्य दलों को साल भर प्रतीक्षा करनी पड़ती है। यहां आकर लोक नृत्य में थिरकते हुए दिन भर की थकान व भूख का इन्हें पता ही नहीं चलता होगा । उन्होेंने नृतक दलों को कहा कि आप लोगोे के बिना यह आयोजन अधूरा है। सभी लोगो ने इस आयोजन में योगदान देते हुए इसे यादगार बनाया है। श्रीमती सैन ने कहा कि लोक कला की इस रंगीन छटा को बिखेरते हुए सरगुजा को स्वर्ग जैसा बनाए रखें । इस आयोजन में सभी नृतक दलों को संतावना पुरस्कार दिया गया ।कार्यक्रम की अंत में बच्चों की राम रूप सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । संस्कृति व संस्कार को प्रसारित करने के उद्देश्य से राम रूप सज्जा प्रतियोगिता विगत कई वर्षो से आयोजित की जा रही है।
आज इस आयोजन के दौरान सरगुजा सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीमती रजनी त्रिपाठी एवं नागरिक समिति के संयोजक अजय अग्रवाल सहित जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी देवी , रामचन्द्र स्वर्णकार , निगम सभापति सफी अहमद , आलोक दुबे , शकुंतला पाण्डेय , अखिलेश सोनी , करता राम गुप्ता , सीएसपी जितेन्द्र शुक्ला, कौशल्या पाण्डेय ,रविन्द्र तिवारी , समिति के महासचिव राजेश कश्यप , विवेक दुबे, जेपी श्रीवास्तव , आकाश गुप्ता, श्वेता गुप्ता , प्रयाग साहू , रोचक गुप्ता , सहित अन्य अतिथि व कार्यकर्ता मौजूद थे । गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागीयों को दशहरा के दिन रावण दहन स्थल पर पुरस्कृत किया जाएगा ।