
- सड़े गले अवस्था में 10 दिन बाद बरामद हुई वृद्ध की लाश
सरगुजा(उदयपुर)
सरगुजा एवं रायगढ़ जिले की सीमा पर हजारों फीट की दुर्गम उंचाई पर स्थित ग्राम धंवईपानी में एक 60 वर्षीय वृद्ध की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है जिसमें आरोपी मृतक की पुत्री, दामाद एवं नाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड उदयपुर के ग्राम पंचायत मरेया का आश्रित ग्राम धंवईपानी में रहने वाले चमरू कोरवा का 10 दिन पूर्व से गुम होने की सूचना चैकी केदमा में चमरू की बड़ी बेटी द्वारा की गई थी। गुम इंसान पता साजी के दौरान ग्रामीणो ने पुलिस को अज्ञात सड़े हुये शव का भंवरटाठा खोह जंगल में पड़े होने की घसीटते हुये घर के पीछे ले गये वहां उसके गले में रस्सी बांधकर भंवरटाठा खोह में फेंक दिये। फेंके गये वृद्ध का क्या हाल है यह देखने तीनों आरोपी नीचे भंवरटाठा खोह गये और देखकर वापस आ गये । 15 मई को चमरू के गुम होने की सूचना देने आरोपी छोटी बेटी मंगली स्वयं अपनी बड़ी दीदी एतवारी के घर ग्राम छुईपानी थाना कापू गई तथा पिताजी के गुम होने की सूचना दी । बड़ी बेटी एतवारी 20 मई को चैकी केदमा आकर गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस द्वारा गुम इंसान की जांच कर अब मामले के आरोपियों मृतक की छोटी बेटी मंगली, दामाद सनी व नाती धनेश्वर के विरूद्ध धारा 302, 201, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर दो आरोपियों मृतक की छोटी बेटी मंगली एवं दामाद सनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी फरार है।
पुलिस अधीक्षक आरएस नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर के मार्गदर्षन में संयुक्त टीम का गठन कर मामले की जांच गंभीरता से कराई गई जांच टीम में लखनपुर उप निरीक्षक आरडी सिंह, उदयपुर एएसआई प्रभात सिंह, प्रधान आरक्षक बाबुलाल महंत चैकी केदमा, आरक्षक निकुंज, विकास संेगर, संजय नागेश, सतीश शामिल रहे।