अम्बिकापुर
खेल एवं युवा कल्याण विभाग सरगुजा के आदेशानुसार को प्रातः 8:00 बजे से महिला एवं पुरूष वर्ग का मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम ग्राउन्ड सोनतराई से सूरजपुर रोड़ पर किया गया। उदयपुर के ग्राम पंचायत सोनतराई के सरपंच नवल सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखा कर मैराथन दौड़ का शुभारम्भ किया गया। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में ग्राम सोनतराई की मानमती, एवं पुरूष वर्ग में खरसुरा के धनेश्वर सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागियों महिला वर्ग में क्रमशः उर्मिला, फूलमती, भुनेश्वरी सिंह, पूनम, संगीता, अवीता, सीमा, बिन्दू, संजू एवं पुरूष वर्ग में बालकृष्ण, अलख, जीत राम, करीमन सिंह, रामधन सिंह, मुंजन सिंह, सियम्बर, नार सिंह, ठाकुर प्रसाद ने बाजी मारी। कार्यक्रम वि.ख.शिक्षा अधिकारी उदयपुर पी.एन.सिंह,के मार्ग दर्शन मे सम्पन्न हुआ। आयोजन मे भारी संख्या मे आस-पास के गणमान्य नागरिक व बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए। विकास खण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
नंगे पाँव दौडे मासूम
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग ,पुलिस विभाग समेत तमाम विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे, और आयोजन मे वाहवाही लेने की होड मे अधिकारियो ने ये भी ध्यान नही दिया कि डामरीकरण रोड मे कराए गए इस मैराथन दौड मे मासूम स्कूली बच्चे बच्चियां को कडकडाती ठंड मे नंगे पांव ही दौडा दिया गया। जबकि कार्यक्रम मे एबीईओ, बी.आर.सी., मण्डल संयोजक, बी.आर.पी., संकुल प्रभारी, जन शिक्षक, बी.पी.ओ. उपसरपंच, सहित संकुल केन्द्र विशुनपुर के शिक्षक और शिक्षिकाए मौजूद रही है। इतना ही नही इस कार्यक्रम मे पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष सहयोग देने का दावा किया है। लेकिन हैरानी है कि किसी ने बच्चो को जूता पहनाकर दौडाने मे सहयोग नही किया।