अम्बिकापुर देश दीपक “सचिन”
नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही जनवरी महीने में सरगुजा की ठण्ड प्राकृतिक ढंग से हर वर्ष करवट बदलती है लेकिन इस वर्ष एक जनवरी को सरगुजा का मौसम साफ़ रहा और दिन भर धुप निकली रही, लेकिन 2 जनवरी को अचनाक ही मौसम का रुख बदला और सम्पूर्ण सरगुजा शीतलहर व बारिश में सराबोर हो गया, इसी बीच बदलते मौसम के इस अद्भुत माहौल में ओलावृष्टि भी हो गई जो नए साल में मौसम के खुशनुमा अंदाज के जरिये सैलानियों का रोमांच और भी बढ़ा रहा है, दरअसल सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे अम्बिकापुर से मैनपाट के रास्ते से गुजर रहे एक शिक्षक ने यह तस्वीरे ली और जानकारी देते हुए बताया की दरिमा से लगे हुए भाटापारा गाँव, मोतीपुर, व बरगईं में जमकर ओलावृष्टि हुई है, दरिमा में आसमानी बर्फ का गिराव इतना अधिक था की सड़क पर बर्फ की मोटी चादर सी बिछ गई थी। क्षेत्र में बारिस का आलम यह था की पानी से खेत लबालब भरे हुए है।
हालाकी इस तरह की बे-मौसम बर्फबारी से सैलानियों के लिए तो यह मनोरम द्रश्य जरूर हो सकता है लेकिन यहाँ के किसानो के लिए यह खतरनाक है, ओलावृष्टि से किसानो की फसले चौपट हो जाती है और उनको खासा नुक्सान झेलना पड़ता है, वही सरकार मुआवजे के नाम पर किसानो के साथ अच्छा मजाक भी करती है जिसकी खबरे पिछली ओला वृष्टि का मुआवजा वितरण के बाद ही आम हो चुकी थी। वही इस ओलाविष्टी की के विषय में प्रशासन ने अभी तक कोई पुष्टी नहीं की है लेकीन उन रास्तो से गुजरने वाले लोगो ने इस मनोरम द्रश्य का लुत्फ़ उठाया और तस्वीरे भी ली है।