- आरोपी युवक ने कहा साला था इसलिये कर रहा था मजाक
अम्बिकापुर
नगर के एक व्यवसायी से एक लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले युवकऽको कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक का कहना है कि जिससे वह फिरौती मांग रहा था वह रिश्ते में उसका साला है और वह उसके साथ मजाक कर रहा था। पुलिस ने युवकऽके विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सुभाषनगर गांधीनगर निवासी सुमित अग्रवाल जो बाजार में घूम-घूमकर पूजा सामान बेचने का काम करता है। गत 10 मार्च को प्रातः 11 बजे उसके मोबाईल नम्बर 7697980740 पर 9516775648 से एक युवकऽका फोन आया और उसने बोला कि अपने बच्चेे की सलामति चाहते हो तो एक लाख रूपये दे देना। रूपये नहीं देने की सूरत में उसने उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। 10 मार्च को ही युवक द्वारा दिन में व शाम में कई बार उसको फोन कर एक लाख फिरौती की मांग करता रहा और धमकी देता रहा। रात 9 बजे सुमित के पास पुनः फोन और युवक ने बोला कि एक लाख रूपये लेकर तत्काल घड़ी चैक स्थित विवेकानंद स्कूल के पास पोस्ट ऑफिस डब्बा के पास रूपये छोड़ चल जाना। सुमित को अंदेशा हुआ कि यह आवाज उसके रिश्तेदार अंशुल सापरिया की है उसने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने अंशुल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने फोन पर धमकी देना स्वीकार कर लिया और कहा कि सुमित रिश्ते में उसका चचेरा साला लगता है वह उसके साथ मजाकऽकर रहा था। पुलिस ने अंशुल सापरिया निवासी महामाया रोड को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।