इस जिले के 1 लाख 21 हजार लोगो को चाहिए रोजगार.. क्या करेगी सरकार..?

  • रोजगार कार्यलय बना मात्र पंजीयन कार्यालय
     
  • 1 लाख 21 हजार लोगो का है पंजीयन

 

जांजगीर चांपा ( संजय यादव) रोजगार एवं पंजीयन कार्यालय अब केवल पंजीयन केन्द्र बनकर रह गया है। 17 साल में रोजगार कार्यालय के जरिये मात्र कुछ ही बरोजगारो को ही नौकरी मिली हैं। जबकि जिले में 1 लाख 21 हजार से अधिक बरोजगार पंजीकृत हैं। रोजगार कार्यालय महज केवल पंजीयन की औपचारिकता निभा रहा है। रोजगार कार्यालय से मिले आंकडे से पता चलता है कि कार्यालय से विभिन्न पदो ंके लिए जितने अभ्यर्थियों की सूची भेजी गई है उसमें से एक तिहाई से कम लोगों केा नौकरी मिल पाई है। जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन कार्यालय अब केवल पंयीयन केन्द्र बनकर रह गया है। जबकि राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार दिलाने प्रत्येक वर्ष रोजगार मेला का आयोजन कर लाखों रूपये खर्च करती है फिर भी रोजगार कार्यालय द्वारा जिले के बरोजगारो की संख्या कम होते नजर नही आ रही है। मिले आंकडो का माने तो जिले में 1 लाख 21 हजार से अधिक बेरोजगार है। जो नौकरी की आस लेकर पंजीयन के लिए रोजगार कार्यालय का चक्कर लगाते है। वही जब इस मामले में जिला रोजगार अधिकारी चारू चित्रा से बात की जानकारी ली गई तब उनका कहना है कि सरकार प्लेसमेंट शिविर लगा कर लोगो को नौकरी देती है । वही आने वाले समय में रोजगार की संभावना बढ रही है ।