इधर कोयले की आग से तप रही थी चिरमिरी और खदान में शराब खोरी में लिप्त थे कर्मचारी- देखिये वीडियो

कोरिया 
चिरमिरी से ए.खान
चिरमिरी एन सी एच पी कालरी के कोयले में लगी भीषण आग और आग बुझाने की जगह कालरी कर्मचारी दारु पीने मे व्यस्त देखे गए जबकी एन सी एच पी के आस पास रिहाइशी क्षेत्र है और हजारो कि संख्या मे यहाँ लोग निवास करते है। यहाँ के रहवासियों की जान की परवाह किये बिना प्रबंधन द्वारा आग बुझाने कोई भी इंतज़ाम नहीं किया गया । स्थानी निवासियों को धुंए से परेशानी हो रही है। वही कोयले के धुएं से  उलटी, चक्कर जी मतलाना जैसी शिकायते भी  मिल रही  है। वही एसी विषम परिस्थितयो में भी एस ई सी एल कर्मी अपनी जिम्मेदारी छोड़ शाराब खोरी में लिप्त देखे गए और पूछे जाने पर अपनी करनी से मुकरते देखे गए। लेकिन इन एस ई सी एल कर्मियों की शराबखोरी हमारे कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो आप समाचार के अंत में देख सकते है।
एस ई सी एल के सब एरिया मैनेजर खान से जब बात करनी चाही तो वो अपने उसी  बेपरवाह अंदाज में आग तापते व गप्पे मारते कर्मचारियों के साथ व्यस्त मिले, जब हम ने उनसे इस संबंध मे बात करनी चाही तो सब एरिया मैनेजर ने कहा कि आग बुझ जायेगी, पानी कर्मचारी द्वारा सींचा जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए एस ई सी एल द्वारा pro नियुक्त है उनसे संपर्क करे।
देखिये वीडियो-