आल इंडिया फुटबॉल ट्राफी पर विशाखापटनम को हराकर कोलकाता ने किया कब्जा..!
Parasnath Singh
Published: February 5, 2018 | Updated: August 31, 2019 1 min read
@Bittusingh
सूरजपुर आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन पर पहुचे प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने अपने उद्बोधन मे कहा खेल जीवन मे जरूरी होता है … खेल से देश का निर्माण हो सकता है … इस जीवन मे लोगो के लिए खेल से अच्छा व्याम और कुछ नही हो सकता है इससे लोग स्वास्थ्य भी रहते है … इस दौरान गृहमंत्री रामसेवक पैकरा विजेता व उप विजेता दोनो टीम को शुभकामनाएं दिया और कहा फुटबॉल ऐसा खेल है जो ग्रामीण क्षेत्रो को लोग बेहद पसंद करते है … आगे कहा डां रमन सिहं की सरकार खेल को आगे बढाने के लिए गाव गाव मे खेल मैदान का निर्माण करा रही है जिससे युवा खेल मे आगे आये और हमारे के निर्माण मे सहयोग कर सके … खेल खेलने के लिए कोई उम्र निर्धारित नही होता है …
फाईनल मैच कोलकाता व विसाखापटनम के बीच खेला गया
वही आल इंडिया फुटबॉल डायमंड कप के फाईनल मैच कोलकाता व विसाखापटनम के बिच खेला गया जिसे में खेल के पहले हाफ मे KUCT कोलकाता की टीम करीब 27 मीनट मे जर्सी नंबर 5 के निरंजन मंण्डल ने गोल मार अपने टीम की बढ़त बनाया ..खेल के दुसरे हाफ मे जर्सी नंबर 8 खिलाड़ी 54 मिनट मे फिर एक गोल बनाकर अपने को 2गोल से बढ़त बना कर बिसखापटनम की टीम पर दबदबा बना दिया …वही आखीरी समय मे विसाखापटनम के खिलाड़ी प्रवीण ने एक गोल मारकर खेल मे रोमांच ला दिया.. जिससे कोलकाता की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज कर लिया.. प्रथम पुरस्कार 71 हजार व दृतिय पुरस्कार 51 हजार ब्लैक डायमंड कप के साथ दिया गया.. सरगुजा सांसद कमलभान सिहं, फुटबॉल समिति के अधयक्ष लवकेश पैकरा , कंबल बाबा , गिरीश गुप्ता, शशी सिहं, दशरथ सिहं ,अशोक गुप्ता , बिजय तिवारी, विनित देवागंन, सहित सैकडो लोग मंच पर उपस्थित रहे ….