आदानी की तार चोरी हुई,, तो 12 घण्टे मे ही खुलासा

Surajpur theft, surajpur police,
Surajpur theft

सूरजपुर

अदानी प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा सरगुजा रेल काॅरीडोर का निर्माण सूरजपुर रोड़ रेलवे स्टेषन से रामानुजनगर तक कुल 33 किलोमीटर का कार्य किया जा रहा है। रेल हेतु ओएचई खम्भा एवं तार आदि लगाने का ठेका ब्राईट पावर प्रोजेक्ट इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई के द्वारा लिया जाकर कार्य किया जा रहा है कि ग्राम डुमरिया में ओएचई कार्य के दौरान उनके द्वारा रेलवे इंजन में विद्युत सप्लाई हेतु कापर कान्टेक्ट वायर का वायरिंग खम्भे में किया गया था कि ग्राम डुमरिया के पास में लगे पोल के कापर तार को गत् 03 अगस्त के दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दो खम्भों का तार करीब 72 मीटर कीमती करीब 60 हजार रूपये का चोरी कर ले गये थे।

प्रार्थी राकेष लाल मुख्य सुरक्षा अधिकारी सरगुजा रेल काॅरीडोर अदानी के निरीक्षण के दौरान चोरी करना पाये जाने पर उनके रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए चोरी गये तार व अज्ञात चोर की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी सूरजपुर को निर्देषित किया गया था जो सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी सूरजपुर एम.आर.कष्यप के द्वारा थाना सूरजपुर के एएसआई बृजेष यादव, प्रधान आरक्षक कृष्णा सिंह, आरक्षक राजकुमार पासवान, बृजेष तिवारी, लक्ष्मीनारायण मिर्रे, कृष्णकांत पाण्डेय का टीम बनाकर उक्त प्रकरण में चोरी गये कापर वायर व अज्ञात चोरी की पतासाजी हेतु लगाया था जो थाना के उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घण्टे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सोमार साय उर्फ सोमारू पिता सुखराम राजवाड़े उम्र 29 वर्ष व गेस राम पिता तेजवन्त प्रसाद राजवाड़े उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी ग्राम डुमरिया थाना सूरजपुर से चोरी गये कापर वायर करीब 72 मीटर एवं घटना में प्रयुक्त आरी ब्लेड को जप्त किया जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।