उदयपुर (क्रांति रावत) गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे करीब अभाविप कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया, इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टरों द्वारा शासकीय कार्य को छोड़कर अपने निजी क्लीनिकों में ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, जिससे अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ी है, अस्पताल में किए जाने वाले ब्लड टेस्ट पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि मरीज जब निजी क्लीनिकों में टेस्ट कराते हैं तो रिपोर्ट कुछ और आता है, इससे साफ जाहिर होता है की अस्पताल में व्यापक अव्यवस्था और अनियमितता है, अभाविप के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर तहसीलदार उदयपुर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी, अभाविप कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर भविष्य में उग्र आंदोलन की बात कही, प्रदर्शनकारियों में शुभम भदोरिया, अमनदीप गुप्ता, धीरेंद्र शर्मा, नितेश ताम्रकार, उत्कर्ष गुप्ता, राजा दास, सहित अन्य अभाविप कार्यकर्ता शामिल रहे..