अश्लील सीडी मामला… पूरी कांग्रेस को मांफी मांगनी चाहिए : नेताम

0
199
Spread the love

अंबिकापुर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री राजेश मूणत का कथित अश्लील वीडियो जारी होने के मामले में पलटवार करते हुए राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा है की ये कांग्रेस की शाजिस है..और इसके लिए पूरी कांग्रेस को उनसे मांफी मांगनी चाहिए.. नेताम ने यह भी कहा की एक सभ्रांत आदमी का चरित्र हनन किया गया है.. पुलिस की जांच में वीडियो फर्जी होना पाया गया है.. सीबीआई जांच के बाद सब पानी की तरह साफ़ हो जाएगा…

दरअसल राज्यसभा सांसद श्री नेताम अपने गृहग्राम से वापसी में अंबिकापुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने फटाफट न्यूज डाट काम से बात चीत में उक्त बाते कही.. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा की इस तरह का आरोप छत्त्तीसगढ़ के मंत्री पर लगा है, एक फर्जी वीडियो बनाकर उनका चरित्र हनन का प्रयास किया गया है इसे में पूरी भाजपा उनके साथ है..

About The Author